ट्रंप को राष्ट्रपति पद से हटाने की मांग तेज, बाइडेन ने उपद्रवियों को बताया आतंकी

अमेरिकी संसद परिसर कैपिटल बिल्डिंग में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों की हिंसा की चारों तरफ निंदा हो रही है. डोनाल्ड ट्रंप को राष्ट्रपति पद से हटाने की मांग होने लगी है. अमेरिका के हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव की स्पीकर और शीर्ष डेमोक्रेट नेता नेंसी पेलोसी ने डोनाल्ड ट्रंप को राष्ट्रपति के पद से हटाने की मांग की है. वहीं निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ट्रंप पर कई आरोप लगाए हैं.

Advertisement
अमेरिकी संसद परिसर में ट्रंप समर्थकों का हंगामा (फोटो-AP) अमेरिकी संसद परिसर में ट्रंप समर्थकों का हंगामा (फोटो-AP)

aajtak.in

  • वॉशिंगटन,
  • 08 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 7:42 AM IST
  • ट्रंप को राष्ट्रपति पद से हटाने की मांग
  • बाइडेन ने ट्रंप समर्थकों को आतंकी कहा
  • उपद्रवियों पर चल सकता है राजद्रोह का केस

अमेरिकी संसद परिसर कैपिटल बिल्डिंग में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों की हिंसा की चारों तरफ निंदा हो रही है. डोनाल्ड ट्रंप को राष्ट्रपति पद से हटाने की मांग तेज होने लगी है. अमेरिका के हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव की स्पीकर और शीर्ष डेमोक्रेट नेता नेंसी पेलोसी ने डोनाल्ड ट्रंप को राष्ट्रपति के पद से हटाने की मांग की है. वहीं निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ट्रंप समर्थकों को आतंकी करार दिया है. 

Advertisement

डेमोक्रेट नेता नेंसी पेलोसी ने कहा है कि अगर ट्रंप को 25वें संशोधन के तहत नहीं हटाया गया, तो कांग्रेस महाभियोग के साथ आगे बढ़ सकती है.
 
कैपिटल बिल्डिंग में हंगामा करने वालों को बाइडेन ने 'घरेलू आतंकवादी' करार दिया है. उन्होंने कहा, 'ट्रंप के समर्थकों का अमेरिकी संसद की सुरक्षा का उल्लंघन करना असहमति या प्रदर्शन नहीं था, बल्कि वह अराजकता थी.' बाइडन ने कहा, 'कल हमने जो देखा, वह कतई उचित नहीं था. यह कोई डिसऑर्डर नहीं था. यह कोई विरोध नहीं था. वह अराजकता थी. वो प्रदर्शनकारी नहीं थे. उन्हें प्रदर्शनकारी मत कहिए. वे दंगाई, विद्रोही और घरेलू आतंकी थे.'

देखें: आजतक LIVE TV

बाइडेन ने कहा कि कोई भी मुझे यह नहीं बता सकता है कि अगर विरोध करने वाले ब्लैक लाइव्स मैटर का एक समूह होता तो उनसे कैपिटल बिल्डिंग में मौजूद भीड़ की तुलना में ज्यादा अलग सलूक नहीं किया जाता. हम सभी जानते हैं कि यह सच है और यह अस्वीकार्य है.

Advertisement

ट्रंप को हटाने की मांग तेज

समाचार एजेंसियों के मुताबिक दोनों दलों के सांसदों ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को पद से हटाने की मांग की है और हाउस स्पीकर नैंसी पेलोसी ने कहा कि अगर उन्हें नहीं हटाया गया, तो सदन एक दूसरे महाभियोग के साथ आगे बढ़ सकता है.

हालांकि ट्रंप के पास राष्ट्रपति के पद पर बने रहने का दो सप्ताह से कम का समय है, कानूनविदों और यहां तक कि उनके प्रशासन में कुछ लोगों ने बुधवार दोपहर को इस मुद्दे पर चर्चा शुरू कर दी क्योंकि ट्रंप ने पहली बार अपने समर्थकों की भीड़ द्वारा यूएस कैपिटल पर हिंसक हमले की निंदा करने से इनकार कर दिया.

प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने ट्रंप को राष्ट्रपति पद से हटाने के लिए 25वें संशोधन की धारा 4 को लागू करने की संभावना पर चर्चा की, जिसमें कैबिनेट को राष्ट्रपति को हटाने का अधिकार है.

पेलोसी ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि वह उपराष्ट्रपति माइक पेंस और अन्य कैबिनेट अधिकारियों के फैसले का इंतजार कर रही हैं. उन्होंने कई नामों को चुनौती दी, जिनमें विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ और ट्रेजरी सचिव स्टीव मन्नुचिन शामिल हैं.

पेलोसी ने माइक पोम्पिओ और स्टीव मन्नुचिन से पूछा, "क्या वे इन मांगों के साथ खड़े हैं?" पलोसी ने कहा कि क्या वे कहने के लिए तैयार हैं कि अगले 13 दिनों तक यह खतरनाक आदमी हमारे देश को और नुकसान पहुंचा सकता है? पेलोसी ने कहा कि ट्रंप ने अपनी हद पार कर दी है, उन्हें अब और कोई निर्णय लेनी की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए.

Advertisement

राजद्रोह के आरोप में हो सकती कार्रवाई

वहीं कोलंबिया जिले के लिए शीर्ष संघीय अभियोजक ने कहा है कि अमेरिकी संसद में हिंसा भड़काने के आरोपी ट्रंप समर्थकों पर कार्रवाई के लिए राजद्रोह सहित विभिन्न विकल्पों पर विचार किया जा रहा है. डीसी के लिए कार्यकारी अमेरिकी अटॉर्नी माइकल शेरविन ने कहा कि अभियोजक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, संपत्ति की चोरी सहित 15 मामलों में केस फाइल करने पर चर्चा कर रहे हैं. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement