'इजरायल के साथ डटकर खड़े हैं', ईरान के हमले के बाद US का बयान, ब्रिटेन बोला- तेहरान अराजकता पर आमादा

ईरान ने इजरायल बड़े पैमाने पर ड्रोन और मिसाइल से हमला किया है.इन हमलों की वैश्विक जगत ने कड़ी निंदा की है. दरअसल सीरिया में अपने वाणिज्य दूतावास पर हमले के बाद सीरिया ने इजरायल पर यह जवाबी हमला किया है

Advertisement
ईरान ने इजरायल पर किया ड्रोन और मिसाइल अटैक (फोटो- रॉयटर्स) ईरान ने इजरायल पर किया ड्रोन और मिसाइल अटैक (फोटो- रॉयटर्स)

गीता मोहन

  • नई दिल्ली,
  • 14 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 10:15 AM IST

सीरिया में अपने वाणिज्य दूतावास पर हमले के बाद अब ईरान ने इजरायल पर पलटवार करते हुए करीब 200 ड्रोन और मिसाइल से हमले किए हैं.  ईरान ने कहा है कि उसने कुछ खास लक्ष्यों को निशाना बनाने के मकसद से यह हमला किया है. हमले के दौरान अमेरिका और ब्रिटेन ने कई ईरानी ड्रोंस को भी मार गिराया है.

इन सबके बीच इजरायल ने इमजरेंसी बैठक की है. इजरायल सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि ईरानी हमले पर इजरायली प्रतिक्रिया स्पष्ट और निर्णायक होगी. इस बीच इज़रायल ने कहा है कि वह सभी उड़ानों के लिए अपने एयरस्पेस को बंद कर रहा है क्योंकि यहां ईरानी ड्रोन हमले की आशंका है.

Advertisement

सुरक्षा कैबिनेट पर विचार-विमर्श के बाद इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ बात की है. उन्होंने कहा है कि अमेरिका इजरायल की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. वहीं इजरायल पर ईरानी हमलों को लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने आज एक आपात बैठक बुलाई  है. व्हाइट हाउस ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि वह इजरायल की सुरक्षा के लिए दृढ़ संकल्पित है.

यह भी पढ़ें: ईरान ने 14 दिन बाद किया 'बदले' वाला अटैक, इजरायल पर दागे 200 मिसाइल और ड्रोन, IDF ने एक्टिवेट कर दिया एरियल डिफेंस सिस्टम

व्हाइट हाउस का बयान

व्हाइट हाउस में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता एड्रिएन वॉटसन ने कहा, अमेरिका इजरायल के लोगों के साथ खड़ा है और ईरान से इस खतरे के खिलाफ उनकी रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. प्रवक्ता ने कहा, "ईरान ने इजरायल के खिलाफ हवाई हमला शुरू कर दिया है और राष्ट्रपति जो बाइडेन की टीम इजरायली अधिकारियों के साथ-साथ अन्य सहयोगियों और सहयोगियों के साथ लगातार संपर्क में है.' बयान के अनुसार, राष्ट्रपति बाइडेन जो मध्य पूर्व के घटनाक्रम के बाद डेलावेयर स्थित अपने घर से वाशिंगटन वापस लौट आए हैं. वह अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा टीम से मुलाकात करेंगे.

Advertisement

सुनक बोले- ईरान अराजकता पर आमादा

ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक ने इजरायल पर ईरानी ड्रोन हमले पर बयान जारी किया है.सुनक ने कहा कि वह ईरान के इस हमले की सख्त निंदा करते हैं. उन्होंने कहा, 'मैं इजरायल के खिलाफ ईरानी शासन के लापरवाह हमले की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं. इन हमलों से तनाव बढ़ने और क्षेत्र के अस्थिर होने का खतरा है. ईरान ने एक बार फिर प्रदर्शित किया है कि वह अराजकता करने पर आमादा है.'

उन्होंने कहा, 'ब्रिटेन, इजरायल और जॉर्डन और इराक सहित हमारे सभी क्षेत्रीय भागीदारों की सुरक्षा के लिए खड़ा रहेगा. अपने सहयोगियों के साथ, हम हालात पर नियंत्रण पाने और इसे बिगड़ने से रोकने के लिए तत्काल कदम उठा रहे हैं. कोई भी इससे अधिक खून-खराबा नहीं देखना चाहता है.' 

ब्रिटेन ने कई लड़ाकू विमान और टैंकर भेजे

 ईरान द्वारा इज़राइल में ड्रोन लॉन्च करने के बाद, ब्रिटेन ने कई अतिरिक्त रॉयल एयर फोर्स जेट और हवाई ईंधन भरने वाले टैंकरों को क्षेत्र (मिडिल-ईस्ट) में भेजे हैं. इसमें कहा गया है कि ये लड़ाकू विमान ब्रिटेन के मौजूदा मिशन की सीमा के भीतर हवाई हमलों को रोकेंगे.

यह भी पढ़ें: LIVE: आधी रात ईरान ने इजरायल पर किया अटैक, सहम गई दुनिया, आज UNSC की आपात बैठक, नेतन्याहू ने बाइडेन को लगाया फोन

Advertisement

बयान में कहा गया है, 'बढ़ती ईरानी धमकियों और मध्य पूर्व में तनाव बढ़ने के खतरे के जवाब में, ब्रिटेन सरकार तनाव कम करने को प्रोत्साहित करने और आगे के हमलों को रोकने के लिए पूरे क्षेत्र में साझेदारों के साथ काम कर रही है.रॉयल एयर फोर्स जेट और हवाई ईंधन भरने वाले टैंकर इस क्षेत्र में ऑपरेशन शेडर को बढ़ावा देंगे, जो इराक और सीरिया में मौजूद ब्रिटेन का मौजूदा काउंटर-दाएश ऑपरेशन है, इसके अलावा, वह ब्रिटेन के लड़ाकू विमान हमारे मौजूदा मिशनों की सीमा के भीतर किसी भी हवाई हमले को रोकेंगे.'

यूएन का बयान

 संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा कि मैं ईरान द्वारा इज़राइल पर किए गए हमले की कड़ी निंदा करता हूं. मैं इन शत्रुताओं को तत्काल समाप्त करने का आह्वान करता हूं. न तो यह क्षेत्र और न ही विश्व एक और युद्ध बर्दाश्त कर सकता है.

क्या कहा था खामनेई ने

सीरिया दूतावास पर हुए ईरान हमले के बाद ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने कहा था कि इजरायल को को 'दंडित किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा था, 'सीरिया में ईरानी वाणिज्य दूतावास पर हमला करके इजरायल ने अपनी गलतियों में एक और गलती जोड़ दी. किसी भी देश में जहां वाणिज्य दूतावास और दूतावास कार्यालय मौजूद होते हैं, उन्हें उस देश की मिट्टी माना जाता है. हमारे वाणिज्य दूतावास पर हमला करना हमारी धरती पर हमला करने जैसा है. दुनिया भर में यही आम बात है. इस मामले में इजरायल ने दुर्भावनापूर्ण ग़लत कदम उठाया है. इसे सज़ा मिलनी चाहिए, और इसे सज़ा मिलेगी.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement