उल्लू ऐप, ALTT, बिग शॉट्स... कई ऐप सरकार ने किए बैन, सॉफ्ट पोर्न कंटेंट को लेकर एक्शन

इससे पहले मार्च महीने में केंद्र सरकार ने अश्लील और आपत्तिजनक कंटेंट प्रसारित करने को लेकर 19 वेबसाइट, 10 ऐप और 57 सोशल मीडिया हैंडल्स को बैन कर दिया था.

Advertisement
सॉफ्ट पोर्न कंटेंट पर केंद्र सरकार का बड़ा एक्शन (Photo: Representational) सॉफ्ट पोर्न कंटेंट पर केंद्र सरकार का बड़ा एक्शन (Photo: Representational)

ऐश्वर्या पालीवाल

  • नई दिल्ली,
  • 25 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 1:13 PM IST

केंद्र सरकार ने सॉफ्ट पोर्न कंटेंट पर कड़ा एक्शन लेते हुए उल्लू ऐप, ALTT, देसीफ्लिक्स और बिग शॉट्स जैसे कई ऐप्स पर बैन लगा दिया है. इस संबंध में सरकार ने नोटिफिकेशन जारी किया है. 

सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स को निर्देश दिए हैं कि वे देशभर में इस तरह का सॉफ्ट पोर्न कंटेंट दिखाने वाली 25 वेबसाइट्स को तुरंत ब्लॉक करें. 

Advertisement

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, ये प्लेटफॉर्म आईटी नियमों का उल्लंघन करती पाई गईं. नियमों का उल्लंघन कर ये प्लेटफॉर्म अश्लील और आपत्तिजनक कंटेंट प्रसारित कर रही थीं, जिसके बाद ये कदम उठाया गया है.

इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रोद्योगिकी मंत्रालय को कई शिकायतें मिली थीं कि ये ऐप इरॉटिक वेब सीरीज की आड़ में एडल्ट कंटेंट पेश कर रही हैं.

बता दें कि इससे पहले मार्च महीने में भी मंत्रालय ने अश्लील और आपत्तिजनक कंटेंट प्रसारित करने को लेकर 19 वेबसाइट, 10 ऐप और 57 सोशल मीडिया हैंडल्स को बैन कर दिया था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement