Russia Ukraine War: 'जीत जाएंगे हम तू अगर संग है...', जंग के बीच प्रेम दुनिया बचाने में जुटा है!

पूरी दुनिया अभी कोरोना के खौफनाक दौर से अभी उबर नहीं सकी थी इसी बीच महासंकट ने दरवाजे पर दस्तक दे दी है. यूं मानो जिस अगले विश्व युद्ध की बात दशकों से चल रही थी, अब वो सामने है. लेकिन इस जंग के बीच कुछ ऐसी तस्वीरें भी सामने आ रही हैं जिन्होंने 'मुहब्बत ज़िंदाबाद' के नारे को बुलंद किया है.

Advertisement
यूक्रेन में हाल ही में शादी करने वाला कपल यूक्रेन में हाल ही में शादी करने वाला कपल

Akashdeep Shukla

  • नई दिल्ली,
  • 04 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 3:16 PM IST
  • रूस-यूक्रेन के बीच जंग बढ़ती जा रही है
  • यूक्रेन में संकट के बीच एक कपल की बम शेल्टर में शादी रजिस्टर्ड हुई

रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के बीच दुनिया भर की नजरें पुतिन के अगले कदम और जेलेंस्की के हिम्मत से जंग में डटे रहने पर हैं. युद्ध है तो युद्ध से आने वाली तस्वीरें भी भयावह हैं, लेकिन इन्हीं तस्वीरों के बीच कुछ ऐसी तस्वीरें भी हैं जो हिम्मत दे रही हैं, मुहब्बत ज़िंदाबाद कह रही हैं.

दिन भर लिखी जा रही जंग की कहानियों और जंग से तबाह हुए इलाके की ख़बरों के बीच एक तस्वीर प्रेमियों की भी है जो इस युद्ध के माहौल में एक दूसरे का साथ कसकर थाम ले रहे हैं. जंग के बीच एक यूक्रेनी नवविवाहित जोड़े की तस्वीर देखने की मिली जिसमें दोनों ने अपने शहर की रक्षा के लिए कपड़े पहने हुए हैं. और कीव में अपने मैरिज सर्टिफिकेट के साथ पोज़ दे रहे हैं. यह सिर्फ एक तस्वीर नहीं है जो युद्ध के बीच प्यार की कहानी लिख रही है. ऐसी तमाम तस्वीर हैं.

 

Advertisement



तो वहीं गुरुवार को यह खबर भी सामने आई कि यूक्रेन के ओडेसा के पास अवनगार्ड में एक बम शेल्टर में एक शादी का रजिस्ट्रेशन किया गया. ये तस्वीरें यह बयान कर रही हैं कि मुश्किलों के बीच प्यार ही है जो दुनिया को बचाने वालों का साथ देगा. 
 

हालांकि ये युद्ध इतना विस्तार ले चुका है कि रूस बनाम पश्चिमी मुल्क हो चुका है. एक तरफ अकेले पुतिन खड़े हैं... लेकिन यूक्रेन से पुतिन की सेना को पीछे ढकेलने लिए दुनिया के ऐसे-ऐसे मुल्क खड़े हैं, जो एक्शन में आए तो जंग के मैदान की पूरी तस्वीर बदल जाएगी.

यूक्रेन पर निशाना साधकर पुतिन एक साथ नाटो देशों को ललकार रहे हैं. यूक्रेन के समर्थन में अमेरिका राष्ट्रपति जो बाइडन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रो, समेत दुनिया के तमाम मुल्क हैं. इन सबके सामने पुतिन झुकने की जगह सबको झुकाने को तैयार नजर आ रहे हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें:

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement