Ukraine Russia War: जंग के बीच सोमवार को फिर बातचीत की टेबल पर आएंगे दोनों देश, क्या रुकेगा हमला?

Ukraine Russia War: युद्ध को लेकर हालात हर पल बदल रहे हैं. बीते 11 दिन से 2 देश जंग लड़ रहे हैं. 2 दौर की बातचीत कर चुके हैं, लेकिन अभी तक किसी भी समाधान पर नहीं पहुंचे है. अब सोमवार को रूस और यूक्रेन तीसरे दौर की वार्ता करेंगे.

Advertisement
पुतिन और जेलेंस्की (फाइल फोटो) पुतिन और जेलेंस्की (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • कीव,
  • 06 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 7:52 AM IST
  • शनिवार को रूस ने किया था सीजफायर
  • दो दौर की बातचीत हो चुकी है अब तक

Ukraine Russia War: यूक्रेन रूस जंग के बीच दोनों देशों में वार्ता का दौर भी जारी है. लिहाजा दोनों देशों के बीच अभी तक 2 दौर की बातचीत हो चुकी है. लेकिन अब तीसरे चरण की बातचीत के लिए रूस और यूक्रेन एक बार फिर से कल चर्चा की मेज पर आएंगे. हालांकि इससे पहले हुई दोनों बातचीत में कोई भी नतीजा नहीं निकला था. ऐसे में अब एक बार फिर से दोनों देश युद्ध के बीच बात करेंगे.

Advertisement

एजेंसी के मुताबिक यूक्रेनी अधिकारी डेविड अरखामिया ने बताया कि सोमवार को तीसरे दौर की वार्ता होगी, क्योंकि दोनों पक्ष संघर्ष विराम और नागरिकों के लिए सेफ पैसेज पर बातचीत करेंगे.

बता दें कि अरखामिया राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की के सर्वेंट ऑफ़ द पीपल पार्टी के संसदीय गुट के प्रमुख और वार्ता में यूक्रेन के प्रतिनिधिमंडल के सदस्य हैं.

सेफ पैसेज और सीजफायर पर चर्चा


इससे पहले जब दोनों देश बातचीत की मेज पर आए थे तब भी युद्ध विराम और सेफ पैसेज पर चर्चा हुई थी. लेकिन बात नहीं बनी. इसके बाद दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडल अपने-अपने देशों के लिए सलाह मशविरा के लिए लौट आए थे. इसके बाद रूस और यूक्रेन फिर से बात करेंगे.
 

रूस ने सीजफायर के बाद किया हमला


रूस ने शनिवार को सीजफायर का ऐलान किया था. इसके तहत कहा गया था कि यूक्रेन के ईस्टर्न पार्ट स्थित डोनेत्स्क के 2 शहरों में सीजफायर किया था. बता दें कि डोनेत्स्क को जंग शुरू होने के पहले ही रूस ने एक स्वतंत्र राष्ट्र घोषित कर दिया था. सीजफायर के बाद भी रूस ने रविवार को मारियूपोल में हमला कर दिया. मारियूपोल वही शहर है जिसमें बीते दिन युद्ध विराम था. इस दौरान रूस की ओर से कहा गया था कि वह इस दौरान हमला नहीं करेगा. लिहाजा फंसे हुए लोगों को सेफ पैसेज दिया जाएगा.

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement