रूस लगातार यूक्रेन पर हमले करता जा रहा है. आज यूक्रेन पर हमले का 19वां दिन है. रूस के हमलों के दौरान आज एक मिसाइल कीव में एक आवासीय इमारत पर जा गिरी. बताया जा रहा है कि इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत भी हो गई है. हादसे की तस्वीरें डरा देने वाली हैं.
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आंतरिक मंत्रालय के सलाहकार एंटोन गेराशचेंको ने दावा किया कि रूसी हमलों का जवाब देने के दौरान यूक्रेन की सेना ने एक रूसी मिसाइल को हवा में ही तबाह कर दिया है.
रूस ने रविवार को यूक्रेन के एक सैन्य प्रशिक्षण केंद्र पर हमला कर दिया था. दावा किया था कि उसने इस हमले में 180 विदेश हत्यारों को मार गिराया है. हालांकि यूक्रेन ने मौत के इस आंकड़े का खंडन किया है.
बढ़ती जा रही रूस की बर्बरता
रूसी सेना द्वारा रविवार को यूक्रेन स्थित इरपिन (Irpin) शहर में किए ओपन फायर किया गया था. AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस गोलीबारी में एक यूएस फिल्म निर्माता और पत्रकार Brent Renaud के भी मौत हो गई. उनके साथ मौजूद एक अन्य पत्रकार Juan Arredondo अस्पताल में भर्ती कराए गए.
aajtak.in