Russia-Ukraine War: यूक्रेन ने पकड़े इतने रूसी सैनिक, अब बनाना पड़ रहा है Prisoner कैंप

Russia-Ukraine War: रूस यूक्रेन के कई शहरों में तबाही मचा चुका है. लेकिन यूक्रेन का हौसला अभी भी बरकरार है. लिहाजा यूक्रेन ने कहा कि उसने बड़ी संख्या में रूसी सैनिकों को युद्ध बंदी बनाया है.

Advertisement
यूक्रेन का दावा है कि उसने भारी संख्या में रूसी सैनिकों को युद्धबंदी बना लिया है (सांकेतिक तस्वीर) यूक्रेन का दावा है कि उसने भारी संख्या में रूसी सैनिकों को युद्धबंदी बना लिया है (सांकेतिक तस्वीर)

aajtak.in

  • कीव,
  • 06 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 9:35 AM IST
  • 11 दिन से जारी है दोनों देशों के बीच जंग
  • रूस यूक्रेन में भारी तबाही मचा चुका है

Russia-Ukraine War: यूक्रेन औऱ रूस के बीच पिछले 11 दिन से जंग जारी है. इस दौरान रूस ने यू्क्रेन में भारी तबाही मचाई है. इसी बीच यूक्रेन ने भी दावा किया है कि वह भी रूस का पलटवार कर रहा है. यूक्रेन की मीडिया का दावा है कि यूक्रेन ने कई रूसी सैनिकों को बंधक बना लिया है. इन युद्धबंदियों की संख्या इतनी ज्यादा है कि उसे अब Prisoner कैंप बनाने पड़ रहे हैं.

Advertisement

यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय के प्रमुख सलाहकार ओलेक्सी एरेस्टोविच ने कहा कि अब यूक्रेन रूसी युद्धबंदियों के लिए शिविर बनाएगा, ताकि उन्हें वहां ठहराया जा सके. उन्होंने कहा कि ये निर्णय इसलिए लिया जा रहा है. क्योंकि भारी संख्या में रूसी सैनिक युद्ध बंदी बनाए गए हैं. 

गौरतलब है कि दोनों देशों के बीच शह-मात के खेल में वार-पलटवार का खेल भी जारी है. जहां रूसी सेना यूक्रेन के कई शहरों को एक-एक कर उजाड़ता जा रहा है, वहीं यूक्रेन दावा कर रहा है कि वह इस जंग में हार नहीं मानेगा. लिहाजा यूक्रेन के आम लोगों ने भी रूस के खिलाफ हथियार उठा लिए हैं. वहीं राष्ट्रपति जेलेंस्की का कहना है कि रूस की इस हरकत को कभी भी भुलाया नहीं जा सकेगा. रूस को कभी माफ नहीं करेंगे.

जंग से यूक्रेन में तबाही का दौर जारी है. इसी बीच एक बार फिर से दोनों देश सोमवार को बातचीत की टेबल पर आएंगे. हालांकि इससे पहले भी 2 बार वार्ता हो चुकी है. ऐसे में ये चर्चा किस नतीजे पर पहुंचेगी, अभी इस पर संशय बरकरार है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement