यूक्रेन में रूसी बमबारी के बीच 14 घंटे से फंसी ट्रेन, यात्रियों के पास पहुंचा 'आजतक'

मारियोपोल पूर्वी यूक्रेन का इलाका है. बताया जाता है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन इस इलाके को रूस में मिलाना चाहते हैं.

Advertisement
आजतक के गौरव सावंत यूक्रेन में जारी बमबारी के बीच मारियोपोल स्टेशन पर ट्रेन के डिब्बे में 14 घंटे बिताए. आजतक के गौरव सावंत यूक्रेन में जारी बमबारी के बीच मारियोपोल स्टेशन पर ट्रेन के डिब्बे में 14 घंटे बिताए.

गौरव सावंत

  • मारियोपोल,
  • 26 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:28 PM IST
  • 14 घंटे से मारियोपोल रेलवे स्टेशन पर फंसी ट्रेन
  • आगे क्या होगा, अधिकारी कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे रहे

यूक्रेन और रूस के बीच जारी जंग का लोगों की जिंदगी पर कैसा असर पड़ा है. इसकी बानगी है एक ट्रेन. जो लगभग 14 घंटे से मारियोपोल स्टेशन पर फंसी हुई है. इस ट्रेन में आजतक के संवाददाता गौरव सावंत भी मौजूद हैं, जो 14 घंटे से ट्रेन में ही फंसे हैं. हमारे संवाददाता ने जंग के बीच ट्रेन में फंसे लोगों से बात की है और खौफ से भरी उनकी जिंदगी में झांकने की कोशिश की है. 

Advertisement

बता दें कि रूसी बमबारी के बीच मारियोपोल से कीव जाने वाली ट्रेन को बीच रास्ते में ही रोक दिया गया है. 

ट्रेन में फंसे आजतक के संवाददाता गौरव ने बताया कि यात्रियों के पास खाने-पीने का कोई सामान नहीं है. फिलहाल कुछ भी नहीं बताया जा रहा है कि ट्रेन को आगे कब ले जाया जाएगा. ट्रेन में सवार यात्री लगातार अधिकारियों से संपर्क कर रहे हैं लेकिन उन्हें कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिल रहा है. यात्री अपने परिजनों से संपर्क कर रहे हैं. मारियोपोल में ट्रेन के बाहर तापमान शून्य से नीचे हैं. 

बाहर बमबारी, अंदर अंधेरी ट्रेन

आजतक संवाददाता गौरव सावंत ने बताया कि ट्रेन में सवार यात्रियों के पास खाने-पीने का सामान भी नहीं है. उन्होंने बताया कि यहां से कीव जाने में 14 घंटे का समय लगता है. उन्होंने बताया कि ट्रेन जैसे ही यहां पहुंची बमबारी की आवाज सुनकर पूरी लाइट को बंद कर दिया गया. पूरी रात ट्रेन में बैठे यात्री अंधेरे में रात गुजारी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement