ब्रिटेन में 78 सांसद कर चुके हैं चुनाव ना लड़ने का फैसला, PM सुनक करीबियों के साथ बिता रहे वीकेंड

प्रधानमंत्री ऋषि सुनक चार जुलाई को आम चुनाव की घोषणा करने के बाद वीकेंड करीबी सलाहकारों के साथ बिता रहे हैं. इन सबके बीच उनकी पार्टी के सांसद लगातार चुनावी मैदान से हट रहे हैं और अभी तक 78 सांसद चुनाव ना लड़ने का ऐलान कर चुके हैं.

Advertisement
ऋषि सुनक ने कुछ दिन पहले किया था आम चुनाव की तारीख का ऐलान ऋषि सुनक ने कुछ दिन पहले किया था आम चुनाव की तारीख का ऐलान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 मई 2024,
  • अपडेटेड 2:49 PM IST

चार जुलाई को देश में आम चुनाव कराए जाने की घोषणा के बाद, ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक कथित तौर पर अपना पहला वीकेंड (शनिवार) अपने करीबी सलाहकारों के साथ बिताया. 44 वर्षीय भारतीय मूल के ऋषि सुनक अपनी संकटग्रस्त कंजर्वेटिव पार्टी के वरिष्ठ सांसदों के बड़े पैमाने पर हो रहे पलायन के बीच अपने सहयोगियों और परिवार के साथ कुछ निजी समय बिता रहे हैं.

Advertisement

कैबिनेट मंत्री माइकल गोव और एंड्रिया लेडसम ने ऐलान कर दिया है कि वो चुनावी मुकाबलों में नहीं उतरेंगे. इससे चुनावी मुकाबले से हटने की घोषणा करने वाले पार्टी के सदस्यों की संख्या बढ़कर 78 हो गई है.

मंत्री गोव ने किया ऐलान

निर्वाचन क्षेत्रों में कंजर्वेटिव पार्टी के मौजूदा सांसदों के सामने पेश हो रही कड़ी चुनौती के बीच गोव ने शुक्रवार शाम को सोशल मीडिया पर जारी एक पत्र में चुनाव ना लड़ने का ऐलान किया, जिसकी संभावना पहले से जताई जा रही थी. कुछ ही समय बाद लेडसम भी पत्र जारी करते हुए सुनक को लिखा: "सावधानीपूर्वक विचार करने के बाद, मैंने आगामी चुनाव में उम्मीदवार के रूप में मैदान में नहीं उतरने का फैसला किया है."

यह भी पढ़ें: राजनीतिक दांव या पैरों पर कुल्हाड़ी... UK में वक्त से पहले चुनाव का ऋषि सुनक पर क्या होगा असर?

Advertisement

अपने पत्र में,आवास मंत्री गोव ने लिखा कि उन्हें पता था कि राजनीति में कोई भी सिपाही नहीं है. हम स्वयंसेवक हैं जो स्वेच्छा से अपना भाग्य चुनते हैं. सेवा करने का मौका अद्भुत है. लेकिन एक क्षण ऐसा आता है जब आपको पता चलता है कि जाने का समय आ गया है. नई पीढ़ी को इसका नेतृत्व करना चाहिए."

कई सांसद कर चुके हैं चुनाव ना लड़ने का ऐलान

पूर्व प्रधानमंत्री थेरेसा मे भी इस्तीफा देने वाले वरिष्ठ सांसदों में से हैं. पूर्व रक्षा मंत्री बेन वालेस ने पहले ही फ्रंटलाइन राजनीति छोड़ने के अपने फैसले की घोषणा कर दी है. गार्जियन अखबार ने सूत्रों के हवाले से बताया कि सुनक चुनाव अभियान के पहले सप्ताहांत में सार्वजनिक कार्यक्रमों से एक दिन दूर रहने का “असामान्य कदम” उठा रहे हैं. वह इसके बजाय इसे अपने करीबी सलाहकारों के साथ  बैठकर चुनावी रणनीति पर चर्चा करेंगे.

जबकि एक सूत्र के हवाले से कहा गया था कि यह विचार कि सनक अपने अभियान को नए सिरे से तैयार करने की योजना बना रहे हैं. एक अन्य अभियान संचालक ने दावा किया कि प्रधानमंत्री आम तौर पर अभियान के पहले सप्ताहांत को अपने सलाहकारों से बात करने में घर पर नहीं बिताते हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: ब्रिटेन में 4 जुलाई को होंगे आम चुनाव, 14 साल से सत्ता पर काबिज कंजर्वेटिव को सुनक फिर दिला पाएंगे सत्ता?

क्या कह रहा है सर्वे
हालाँकि, दावों को जल्द ही सुनक के करीबियों द्वारा खारिज कर दिया गया और कहा गया है कि वह उत्तरी इंग्लैंड के अपने निर्वाचन क्षेत्र यॉर्कशायर में चुनाव प्रचार में दिन बिता रहे थे. कंजर्वेटिव मंत्री बिम अफोलामी ने विपक्ष द्वारा द्वारा सुनक की आलोचना पर कहा, "मुझे लगता है कि वो बहुत सारे झूठ बोल रहे हैं..महत्वपूर्ण बात यह है कि हम इस चुनाव की तैयारी सही ढंग से करें."

आपको बता दें कि ऋषि सुनक द्वारा बुधवार को मध्यावधि आम चुनाव की घोषणा के बाद पहले YouGov जनमत सर्वेक्षण में लेबर पार्टी की बढ़त तीन अंक कम हो गई. गुरुवार और शुक्रवार को किए गए सर्वेक्षण में कंजर्वेटिवों को एक अंक ज्यादा से 22 प्रतिशत तक की बढ़त दिखाई गई है, जबकि लेबर पार्टी को दो अंक कम के साथ 44 प्रतिशत की गिरावट दिखाई गई.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement