गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि होंगे ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन, स्वीकारा निमंत्रण

ब्रिटेन के विदेश सचिव डॉमिनिक राब ने बताया कि पीएम बोरिस जॉनसन ने जनवरी में होने वाली भारतीय गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है, ये उनके लिए गौरव की बात है.

Advertisement
बोरिस जॉनसन के साथ पीएम मोदी (फाइल फोटो) बोरिस जॉनसन के साथ पीएम मोदी (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 3:49 PM IST
  • ब्रिटेन के पीएम ने स्वीकारा भारत का गणतंत्र दिवस का निमंत्रण
  • 26 जनवरी 2021 समारोह के मुख्य अतिथि होंगे बोरिस जॉनसन

साल 2021 के गणतंत्र दिवस पर भारत के मुख्य अतिथि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन होंगे. बोरिस जॉनसन ने भारत का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है. ब्रिटेन के विदेश सचिव डॉमिनिक राब ने ये जानकारी दी है.

डॉमिनिक राब ने बताया कि पीएम बोरिस जॉनसन ने जनवरी में होने वाले भारतीय गणतंत्र दिवस आयोजन में शामिल होने का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है, ये उनके लिए गौरव की बात है.

Advertisement

भारत दौरे पर आए डॉमिनिक राब ने मंगलवार को विदेश मंत्री एस. जयशंकर से भी मुलाकात की. विदेश मंत्री जयशंकर ने बताया कि ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन की गणतंत्र दिवस पर मौजूदगी दोनों देशों के रिश्तों और एक नये युग का प्रतीक होगी.

देखें: आजतक LIVE TV  

वहीं, ब्रिटेन के विदेश सचिव डॉमिनिक राब ने ये भी बताया कि पीएम जॉनसन ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अगले साल यूके में आयोजित होने वाले G7 समिट का न्योता दिया है. डॉमिनिक राब ने दोनों देशों के रिश्ते मजबूत करने पर भी जोर दिया.

उन्होंने कहा, ''हम भारत के साथ अपने आर्थिक रिश्ते और मजबूत करना चाहते हैं. हम भारत के साथ मजबूत रक्षा और सुरक्षा रिश्ते कायम करने के लिए भी प्रतिबद्ध हैं, जिससे हमें आतंकवाद और पश्चिमी भारतीय महाद्वीप में समुद्री डकैती जैसे खतरों से बचाने में मदद मिलेगी.

Advertisement

वहीं, भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बताया कि ब्रिटेन के विदेश सचिव से बातचीत के बारे में बताया कि ध्यान इस बात पर केंद्रित किया गया है कि कैसे हमारे संबंधों को उच्च स्तर पर ले जाया जाए. हमने 5 व्यापक विषयों पर ध्यान केंद्रित किया है जिसमें लोगों को जोड़ना, व्यापार और समृद्धि, रक्षा और सुरक्षा, जलवायु परिवर्तन और स्वास्थ्य शामिल हैं.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement