अमीरात एयरलाइंस ने भारत से पैसेंजर फ्लाइट्स का निलंबन 30 जून तक बढ़ाया

एयरलाइंस की ओर से जारी बयान में ये भी कहा गया है कि जो यात्री भारत से पिछले 14 दिन में ट्रांजिट होकर आए हैं, उन्हें यूएई के किसी और हिस्से में यात्रा की अनुमति नहीं होगी.

Advertisement
अमीरात एयरलाइंस ने बढ़ाया बैन (फाइल फोटोः पीटीआई) अमीरात एयरलाइंस ने बढ़ाया बैन (फाइल फोटोः पीटीआई)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 मई 2021,
  • अपडेटेड 3:10 PM IST
  • एयर ट्रैफिक निलंबित रहने से प्रवासी भारतीयों को जॉब जाने का डर
  • भारत आए प्रवासियों को वीजा अवधि के खत्म होने की भी फिक्र 

संयुक्त अरब अमीरात की अमीरात एयरलाइंस ने भारत से पैसेंजर फ्लाइट्स के निलंबन को 30 जून तक बढ़ा दिया है. भारत में कोविड-19 केस तेजी से बढ़ने के बाद 24 अप्रैल को यह प्रतिबंध लगाया गया था. अमीरात एयरलाइंस मिडिल ईस्ट की सबसे बड़ी एयरलाइन है. अमीरात एयरलाइंस ने रविवार को अपनी वेवबसाइट पर निलंबन को बढ़ाने की जानकारी दी.

एयरलाइंस की ओर से जारी बयान में ये भी कहा गया है कि जो यात्री भारत से पिछले 14 दिन में ट्रांजिट होकर आए हैं, उन्हें यूएई के किसी और हिस्से में यात्रा की अनुमति नहीं होगी. हालांकि, यूएई के नागरिकों, गोल्डन वीजा होल्डर्स और राजनयिकों पर ये रोक लागू नहीं होगी बशर्ते कि उनकी ओर से संशोधित कोविड-19 प्रोटोकॉल्स का पालन किया जा रहा हो.

Advertisement

बता दें कि अमीरात की ओर से शुरू में भारत से पैसेंजर फ्लाइट्स का निलंबन 24 अप्रैल को शुरू हुआ था. यूएई के नेशनल इमरजेंसी क्राइसिस एंड डिजास्टर मैनेजेमेंट अथॉरिटी (NCEMA) ने 4 मई को इस निलंबन की तारीख आगे बढ़ाई. पिछले हफ्ते अमीरात ने कहा था कि ये निलंबन 14 जून तक रहेगा. अब इसे बढ़ाकर 30 जून तक कर दिया गया है.  

हालांकि, यूएई की एक और एयरलाइंस एतिहाद एयरवेज ने अभी निलंबन 14 जून तक ही रहने की बात कही है. बहरहाल, भारत और यूएई के बीच पैसेंजर फ्लाइट्स निलंबित रहने की वजह से हजारों प्रवासी भारतीय जो भारत आए हुए थे वो अटके हुए हैं. इनमें से ऐसे भी कई हैं जिन्हें जॉब जाने या वीजा अवधि खत्म होने की चिंता सता रही है. कई अपने परिवार से दूर हैं. 

Advertisement

एक ट्रेवल एजेंसी  के मुताबिक ऐसे लोग भी हैं जो यूएई में जॉब न चली जाए इसके लिए वाया ताशकंद (उज्बेकिस्तान) यूएई पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं. इसके लिए उन्हें पहले ताशकंद में 15 दिन क्वारंटीन में रहना पड़ता है, फिर वो यूएई पहुंचते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement