जापान: चक्रवात 'हाइशेन' मचा सकता है भारी तबाही, सरकार ने जारी किया हाई अलर्ट

जापान और साउथ कोरिया के द्वीपों पर चक्रवात हाइशेन का खतरा मंडरा रहा है. तूफान को लेकर प्रशासन हाई अलर्ट पर है. लोगों को घरों में रहने की चेतावनी जारी कर दी है. सुरक्षा के सभी इंतजाम जापान सरकार ने कर लिए हैं.

Advertisement
जापान पर चक्रवात हाइशेन तूफान का खतरा ((Photo Reuters) जापान पर चक्रवात हाइशेन तूफान का खतरा ((Photo Reuters)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 06 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:20 AM IST
  • जापान में तबाही मचा सकता है तूफान
  • चक्रवात हाइशेन का खतरा बरकरार
  • बचाव के लिए हजारों सैनिकों की तैनाती

साउथ जापान के ओकिनावा द्वीपों की तरफ एक बड़ा और शक्तिशाली चक्रवात बढ़ रहा है, जिसके चलते तेज बारिश और तेज हवाएं चलने की चेतावनी जारी की गई है. जापान के मौसम विभाग की मानें तो चक्रवात 'हाइशेन' जापान में भारी तबाही मचा सकता है. इसलिए जापान सरकार ने 22,000 सैनिकों की तैनाती की है. हर किसी को हाई अलर्ट पर रहने की चेतावनी दी गई है. 

Advertisement

प्रशासन लोगों से सावधानी बरतने की अपील कर रहा है. हर किसी को घर में रहने और खाने-पाने की सामग्री एकात्रित करने की सलाह भी दी जा रही है. मौसम विभाग का कहना है कि हाइशेन तूफान के दौरान चलने वाली आंधी की वजह से समंदर की लहरें सुनामी जितनी ऊंची उठ सकती हैं. बताया जा रहा है कि यह तूफान रविवार या सोमवार को जापान के द्वीपों से टकरा सकता है. 

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि तूफान के चलते जापानी द्वीप पर 155 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान है, जिसकी वजह से दक्षिणी-पश्चिमी जापान में करीब 100 उड़ानें शनिवार को तेज आंधी के कारण रद्द भी कर दी गई हैं. 

हाइशेन तूफान के केंद्र में वायुमंडलीय दबाव 920 हेक्टोपस्कल है, जबकि इसकी हवा की ऊर्ज 155 किलोमीटर प्रतिघंटा है. इस तूफान को लेकर सरकार और आमलोग पूरी तरह से सतर्क हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement