मासूम सीरियाई बच्चे एलन कुर्दी की मौत मामले में दो को सजा

तुर्की के तट पर एलन के शव का फोटो दुनियाभर में वायरल हुआ था. कई मायनों में इसके बाद ही शरणार्थियों की समस्या पर सभी देशों का ध्यान गया था और फिर कई संबंधित देशों ने इस ओर नियम उदार कर लिए थे.

Advertisement
एलन कुर्दी की वह तस्वीर जिसे देख दुनिया ने बहाए आंसू एलन कुर्दी की वह तस्वीर जिसे देख दुनिया ने बहाए आंसू

स्‍वपनल सोनल

  • अंकारा,
  • 06 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 8:48 AM IST

तीन साल के सीरियाई बच्चे एलन कुर्दी की मौत के मामले में तुर्की की अदालत ने दो सीरियाई लोगों को चार-चार वर्ष कैद की सजा सुनाई है. बीते साल सितंबर में अशांत सीरिया से निकलकर ग्रीस में शरण लेने जाते हुए नौका डूबने से एलन और चार अन्य की मौत हो गई थी.

गौरतलब है कि तुर्की के तट पर एलन के शव का फोटो दुनियाभर में वायरल हुआ था. कई मायनों में इसके बाद ही शरणार्थियों की समस्या पर सभी देशों का ध्यान गया था और फिर कई संबंधित देशों ने इस ओर नियम उदार कर लिए थे.

Advertisement

इराक में हैं अयलान के पिता
तीन वर्षीय एलन के साथ उसके पांच वर्षीय भाई और मां की भी मृत्यु हो गई थी. हालांकि, उसके पिता इस हादसे से बच गए थे, जो इन दिनों इराक में हैं. तुर्की की अदालत ने शुक्रवार को मानव तस्करी के आरोप में मुफावका अलाबाश और असेन अलफरहद को चार-चार वर्ष के कारावास की सजा सुनाई.

हालांकि, जानबूझ कर लापरवाही के कारण एलन और अन्य की मौत होने के आरोप से उसे बरी कर दिया गया. मुकदमा उसी शहर (बोडरम) में चलाया गया, जिसके तट पर एलन का शव मिला था. अब भी सीरिया से हजारों लोग पहले तुर्की और वहां से ग्रीस जाकर शरण ले रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement