टेक्सास वायुसेना ठिकाने पर गोलीबारी में दो की मौत: शेरिफ

बेअर काउंटी शेरिफ के प्रवक्ता जेम्स कीथ ने बताया कि सैन एंटोनियो में लैकलैंड एयरफोर्स बेस से शुक्रवार सुबह दो शव बरामद किए गए हैं.

Advertisement
घटना की जांच में जुटे अधि‍कारी घटना की जांच में जुटे अधि‍कारी

स्‍वपनल सोनल

  • नई दिल्ली,
  • 08 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 9:35 PM IST

दक्षि‍ण अमेरिका के टेक्सास में वायुसेना ठिकाने पर गोलीबारी में शुक्रवार को दो लोगों की मौत हो गई है. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि शुरुआती जांच में मामला हत्या के बाद खुदकुशी का जान पड़ता है.

बेअर काउंटी शेरिफ के प्रवक्ता जेम्स कीथ ने बताया कि सैन एंटोनियो में लैकलैंड एयरफोर्स बेस से शुक्रवार सुबह दो शव बरामद किए गए हैं. दोनों शव एक इमारत के एक कमरे के अंदर पाए गए. ऐसा समझा जा रहा है गोलीबारी करने वाला शख्स मरने वालों में शामिल है. हालांकि, घटना की सूचना के बाद से ही इमारत और आसपास के इलाकों की पूरी पड़ताल की जा रही है.

Advertisement

बता दें कि ज्वाइंट बेस सैन एंटोनियो-लैकलेंड एयरफोर्स के लिए बेसिक ट्रेनिंग स्टेशन है. मामले में जांच के लिए संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) को भी सहायता के लिए बुलाया गया है. घटना के बाद से ही बेस के कुछ हिस्सों को बंद कर दिया गया है, जिनमें तीन स्कूल शामिल है. मिलिट्री पुलिस के साथ ही शेरिफ डिप्टीज की भी तैनाती कर दी गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement