जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकियों को 10 साल की सजा

पाकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद के दो सदस्यों को कोर्ट ने 10 साल की सजा दी है. इन दोनों को बीते साल पंजाब प्रांत से गिरफ्तार किया गया था.

Advertisement
पठानकोट हमले का मास्टरमाइंड माना जाता है मसूद अजहर पठानकोट हमले का मास्टरमाइंड माना जाता है मसूद अजहर

प्रियंका झा

  • इस्लामाबाद,
  • 24 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 1:58 PM IST

पाकिस्तान की एंटी टेररिज्म कोर्ट (एटीसी) ने दो जैश-ए-मोहम्मद आतंकियों को 10 साल की सजा सुनाई है. यह संगठन मसूद अजहर के अधीन है. मसूद अजहर को पठानकोट हमले का मास्टरमाइंड माना जाता है.

कोर्ट ने इन दोनों को प्रतिबंधित संगठन के लिए पैसे जुटाने के आरोप में यह सजा दी है. यह पहली बार है जब पठानकोट हमले में भारत की तरफ से जैश-ए-मोहम्मद की भूमिका पर सवाल उठाने के बाद इस संगठन के किसी सदस्य को सजा दी गई हो.

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक कशिफ सिद्दीकी और राशिद इकबाल नाम के इन सदस्यों को बीते साल 7 अगस्त को पंजाब काउंटर टेररिज्म डिपार्टमेंट ने गिरफ्तार किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement