टिलरसन को हटाए जाने के बाद तुर्की के विदेश मंत्री का US दौरा रद्द

तुर्की के प्रधानमंत्री बिनाली यिलदिरिम ने कहा कि वह अमेरिका के नए विदेश मंत्री की नियुक्ति के बाद दोनों देशों के संबंधों को बेहतर करना चाह रहे हैं.

Advertisement
तुर्की के विदेश मंत्री मेवलुत कावुसोग्लू तुर्की के विदेश मंत्री मेवलुत कावुसोग्लू

नंदलाल शर्मा

  • तुर्की,
  • 15 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 8:19 PM IST

तुर्की सरकार ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अपने विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन को पद से हटाने के बाद अपने विदेश मंत्री का अमेरिकी दौरा रद्द कर दिया है. तुर्की सरकार की ओर से दौरा रद्द करने की वजह यही बताई गई है.

तुर्की सरकार ने कहा कि विदेश मंत्री मेवलुत कावुसोग्लू का अमेरिकी दौरा रद्द कर दिया गया है. कावुसोग्लू का दौरा 19 मार्च को होना था, जिस दौरान उत्तरी सीरिया के कई मुद्दों को सुलझाए जाने की उम्मीद थी. बता दें कि तुर्की इस समय उत्तरी सीरिया में कुर्दिश मिलीशिया से लड़ रहा है.

Advertisement

दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को टिलरसन को विदेश मंत्री के पद से बर्खास्त कर दिया था और केंद्रीय खुफिया एजेंसी (सीआईए) के निदेशक माइक पोम्पियो को अमेरिका के शीर्ष राजनयिक का पद सौंपा.

समाचार एजेंसी के अनुसार, तुर्की के प्रधानमंत्री बिनाली यिलदिरिम ने कहा कि वह अमेरिका के नए विदेश मंत्री की नियुक्ति के बाद दोनों देशों के संबंधों को बेहतर करना चाह रहे हैं.

हालांकि तुर्की और कुर्दिश पीपुल्स प्रोटेक्शन यूनिट्स (वाईपीजी) के बीच लगातार संघर्ष जारी है. तुर्की वाईपीजी को एक आतंकवादी समूह मानता है जिसके पूर्वी तुर्की में मौजूद कुर्द अलगाववादी पीकेके विद्रोहियों के सीधे संपर्क हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement