पत्रकार खशोगी की मौत पर नया खुलासा, CCTV में शव ले जाते दिखे लोग

पत्रकार जमाल खशोगी सऊदी सुल्तान और राजकुमार के आलोचक माने जाते थे. उन्हें आखिरी बार इस्तांबुल में सऊदी वाणिज्य दूतावास में जाते देखा गया था. माना जाता है कि यहीं उनकी हत्या कर दी गई थी.

Advertisement
पत्रकार जमाल खशोगी (फाइल फोटो-Twitter/@JKhashoggi) पत्रकार जमाल खशोगी (फाइल फोटो-Twitter/@JKhashoggi)

aajtak.in

  • अंकारा,
  • 01 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 12:14 AM IST

अमेरिकी अखबार वाशिंगटन पोस्ट के पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या के मामले में एक सनसनीखेज खुलासा हुआ है. तुर्की के एक टेलीविजन चैनल ने एक सीसीटीवी फुटेज प्रसारित किया है जिसमें कुछ लोगों को सूटकेस और बैग ले जाते दिखाया गया है. दावा किया जा रहा है कि इन सूटकेस और बैग में सऊदी अरब के दिवंगत पत्रकार खशोगी के शव के टुकड़ों को लेक जाया जा रहा है.

Advertisement

सऊदी अरब के राजकुमार मुहम्मद बिन सलमान के आलोचक वाशिंगटन पोस्ट के पत्रकार खशोगी की गत दो अक्टूबर को सऊदी वाणिज्य दूतावास में हत्या कर दी गई थी. तुर्की के ए हेबर टेलीविजन पर दिखाए गए दृश्यों में इस्तांबुल में सऊदी अरब के महावाणिज्य दूत के निवास की ओर तीन व्यक्ति पांच सूटकेस और काले रंग के दो बड़े बैग ले जाते हुए देखा जा सकता है. तुर्की के सूत्रों के हवाले से ए हेबर ने कहा है कि खशोगी के शव के टुकड़े इन पेटियों और बैगों में बंद थे.

खशोगी की हत्या के बाद तुर्की के अधिकारियों ने अक्टूबर में वाणिज्य दूतावास और निवास के साथ ही कई स्थानों को खंगाला था लेकिन उनका शव नहीं मिला. चैनल ए हेबर ने कहा है कि बैग और सूटकेस को एक मिनीबस में रखा गया. यह बस वाणिज्य दूतावास से आवास के गैरेज की ओर गई. इसके बाद वे लोग उसे भीतर ले गए.

Advertisement

गौरतलब है कि वाशिंग्टन पोस्ट में लिखने वाले जमाल खशोगी अमेरिकी निवासी थे. उन्होंने सऊदी अरब के शासक और उनके बेटे मोहम्मद बिन सलमान के खिलाफ भी कई लेख लिखे थे. आखिरी बार वह 2 अक्तूबर को इस्तांबुल स्थित सऊदी दूतावास के अंदर जाते हुए देखे गए थे. तुर्की के अधिकारियों के अनुसार उन्हें लगता है कि दूतावास के अंदर खशोगी की हत्या कर दी गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement