ट्रंप बोले- मेक्सिको करेगा दीवार का भुगतान

नाफ्टा उत्तरी अमेरिका में एक त्रिपक्षीय व्यापार गुट बनाने के लिए कनाडा, मेक्सिको और अमेरिका द्वारा हस्ताक्षरित एक मुक्त व्यापार समझौता है जिसपर ट्रंप ने जोर दिया कि मेक्सिको ही इस दीवार निर्माण में होने वाले खर्च का भुगतान करेगा.

Advertisement
मेक्सिको ही इस दीवार के खर्च का भुगतान करेगा मेक्सिको ही इस दीवार के खर्च का भुगतान करेगा

IANS / BHASHA

  • ,
  • 29 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 2:13 PM IST

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने देश की दक्षिणी सीमा पर दीवार बनाने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा है कि यह बेहद जरूरी है और मेक्सिको को ही इसके लिए भुगतान करना पड़ेगा. व्हाइट हाउस में सोमवार को ट्रंप ने रिपोर्टर को बताया कि हमें दीवार की जरूरत है. यह अनिवार्य है. हम तत्काल इसके लिए अमेरिका की तरफ से इस पर खर्च कर सकते हैं, लेकिन अाखिर में मेक्सिको  को ही इस दीवार के खर्च का भुगतान करना पढ़ेगा. उत्तर अमेरिकी मुक्त व्यापार समझौता नाफ्टा का जिक्र करते हुए ट्रंप ने इसे सबसे खराब व्यापार समझौते में से एक करार दिया है.

Advertisement

ट्रंप ने साथ ही कहा कि यह उनके मेक्सिको के साथ किए गए अभी तक के सबसे बड़े समझौतों में से एक है हालांकि यह अभी तक के  सबसे खराब व्यापार समझौते में से भी एक है. नाफ्टा दुनिया में कहीं भी कभी भी किए गए सबसे खराब व्यापार समझौते में से एक है. उन्होंने अपनी बात में आगे यह भी कहा कि और मैं समझा सकता हूं कि मेक्सिको के लिए क्या मुश्किल है, हो भी क्यों न क्योंकि उन्होंने इसे अपना जरिया बना लिया है.

इसे भी पढ़े :- डोनाल्ड ट्रंप को रूस के साथ अच्छे रिश्तों की उम्मीद

बता दें कि नाफ्टा उत्तरी अमेरिका में एक त्रिपक्षीय व्यापार गुट बनाने के लिए कनाडा, मेक्सिको और अमेरिका द्वारा हस्ताक्षरित एक मुक्त व्यापार समझौता है जिसपर ट्रंप ने जोर दिया कि मेक्सिको ही इस दीवार निर्माण में होने वाले खर्च का भुगतान करेगा.

Advertisement

उन्होंने कहा कि दीवार के लिए भुगतान मेक्सिको करेगा. यह प्रतिपूर्त के जरिए हो सकता है. हमें दीवार की जरूरत है. मेक्सिको में अपराध की बहुतायत है. एक कारण यह भी है जिसकी वजह से हमें दीवार की जरूरत है वहां से बहुत अधिक मात्रा में मादक पदार्थ अमेरिका लाए जा रहे हैं. खास कर पिछले तीन चार साल में इसमें बहुत तेजी आई है. इस दीवार के बनने से इस पर रोक लगाई जा सकेगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement