कोरोना को लेकर फिर चीन पर बरसे ट्रंप, अब बीमारी को नाम दिया 'कुंग फ्लू'

राष्ट्रपति ट्रंप शुरू से कोरोना वायरस को लेकर चीन को कोसते रहे हैं और उनका कहना है कि यह बीमारी मध्य चीन के शहर वुहान से फैली. उनका आरोप है कि पिछले साल आई इस बीमारी को दुनिया में पूरी तरह फैलने तक बीजिंग ने दबा कर रखा.

Advertisement
राष्ट्रपति ट्रंप की फाइल फोटो (AP) राष्ट्रपति ट्रंप की फाइल फोटो (AP)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 जून 2020,
  • अपडेटेड 12:57 PM IST

  • कोरोना वायरस से अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित
  • ट्रंप ने कहा- कोरोना महामारी फैलाने के पीछे चीन

दुनिया में फैली कोरोना महामारी के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर चीन को कसूरवार ठहराया है. ट्रंप का मानना है कि दुनिया में कोरोना वायरस फैलाने के पीछे चीन का हाथ है. इस बीमारी की चपेट में आकर दुनिया में 450,000 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 80 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं. राष्ट्रपति ट्रंप ने कोरोना को चीन से जोड़ते हुए इसे 'कुंग फ्लू' का नाम दिया है.

Advertisement

राष्ट्रपति ट्रंप शुरू से कोरोना वायरस को लेकर चीन को कोसते रहे हैं और उनका कहना है कि यह बीमारी मध्य चीन के शहर वुहान से फैली. उनका आरोप है कि पिछले साल सामने आई इस बीमारी को दुनिया में पूरी तरह फैलने तक बीजिंग ने दबा कर रखा. ट्रंप प्रशासन के कई अधिकारी इसे वुहान वायरस भी कहते हैं क्योंकि इसका प्रसार वहीं से शुरू हुआ था.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

राष्ट्रपति ट्रंप ने शनिवार को ओकलाहोमा के तुलसा में पहली चुनावी रैली को संबोधित किया. अमेरिका में कोरोना फैलने के बाद उनकी यह पहली रैली थी. रैली में उन्होंने कहा कि कोविड-19 एक ऐसी बीमारी है, जिसे इतिहास में सबसे ज्यादा नामों से पुकारा जाता है. उन्होंने कहा, मैं इसे कुंग फ्लू का नाम दे सकता हूं. मैं इसे 19 अलग-अलग नामों से पुकार सकता हूं. कई लोग इसे वायरस बोलते हैं जो कि यह है. कई लोग फ्लू बोलते हैं. दोनों में कोई अंतर नहीं है. बता दें, कुंग फू चीन का मार्शल आर्ट है जिसमें लोग हाथ और पैरों से लड़ते हैं.

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में तबाही मचाई है, जिसमें अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देखें तो 80 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं और 450,000 लोगों की मौत हो चुकी है. भारत में भी इस बीमारी का कहर जारी है जहां कुल मामले 4 लाख को पार कर गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement