नाइजीरिया के लागोस में दर्दनाक हादसा, ट्रेन-बस की भिड़ंत में 6 लोगों की मौत

नाइजीरिया के लागोस में बस और ट्रेन की भिड़ंत हो गई. बस सरकारी कर्मचारियों को काम पर ले जा रही थी, तभी वह ट्रेन से टकरा गई. इस हादसे में 6 लोगों की जान चली गई है. रिपोर्ट्स के अनुसार हादसे का कारण बस चालक की लापरवाही है. उसने ट्रेन के ट्रैफिक सिग्नल को तोड़ने की कोशिश की थी.

Advertisement
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई (फोटो- AP) हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई (फोटो- AP)

aajtak.in

  • लागोस ,
  • 10 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 5:58 AM IST

नाइजीरिया के लागोस में एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां एक बस और ट्रेन की भिड़ंत में 6 लोगों की मौत हो गई. जबकि कई लोग घायल हो गए हैं. इमरजेंसी रिस्पॉन्स एजेंसी ने कहा कि ये दिल दहला देने वाला हादसा है.

नाइजीरिया की नेशनल इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी के प्रमुख इब्राहिम फारिनलोय ने कहा कि बस सरकारी कर्मचारियों को काम पर ले जा रही थी, जब यह लागोस के इकेजा क्षेत्र में थी, तभी इंट्रा-सिटी ट्रेन से टकरा गई.

Advertisement

फरिनलोये ने कहा कि अब तक 84 लोगों को जिंदा बचाया गया और अस्पताल ले जाया गया है. हादसे में कुछ लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था, जबकि कुछ लोगों की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. लिहाजा अब तक कुल छह लोगों की मौत हो चुकी है. उन्होंने कहा कि ट्रेन में किसी को भी चोट नहीं आई.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हादसे का कारण बस चालक की लापरवाही है. उसने ट्रेन के ट्रैफिक सिग्नल को तोड़ने की कोशिश की, इससे पहले कि वह ट्रैक को क्रॉस करता ट्रेन से टकरा गया. नाइजीरियाई शहरों में ट्रेन और ट्रक दुर्घटनाएं आम हैं, जहां आमतौर पर यातायात नियमों का पालन नहीं किया जाता है. 

स्थानीय निवासियों का कहना है कि लागोस, नाइजीरिया का सबसे बड़ा शहर और वाणिज्यिक केंद्र है. यहां इस तरह के सड़क हादसे एक गंभीर समस्या हैं. हाल के वर्षों में अधिकारियों द्वारा दुर्घटनाओं को रोकने की कोशिश करने के लिए कठोर दंड की प्रक्रिया अपनाई गई है. इसके बावजूद हादसे रुक नहीं रहे हैं.
 

Advertisement

ये भी देखें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement