नाइजीरिया के लागोस में एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां एक बस और ट्रेन की भिड़ंत में 6 लोगों की मौत हो गई. जबकि कई लोग घायल हो गए हैं. इमरजेंसी रिस्पॉन्स एजेंसी ने कहा कि ये दिल दहला देने वाला हादसा है.
नाइजीरिया की नेशनल इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी के प्रमुख इब्राहिम फारिनलोय ने कहा कि बस सरकारी कर्मचारियों को काम पर ले जा रही थी, जब यह लागोस के इकेजा क्षेत्र में थी, तभी इंट्रा-सिटी ट्रेन से टकरा गई.
फरिनलोये ने कहा कि अब तक 84 लोगों को जिंदा बचाया गया और अस्पताल ले जाया गया है. हादसे में कुछ लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था, जबकि कुछ लोगों की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. लिहाजा अब तक कुल छह लोगों की मौत हो चुकी है. उन्होंने कहा कि ट्रेन में किसी को भी चोट नहीं आई.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हादसे का कारण बस चालक की लापरवाही है. उसने ट्रेन के ट्रैफिक सिग्नल को तोड़ने की कोशिश की, इससे पहले कि वह ट्रैक को क्रॉस करता ट्रेन से टकरा गया. नाइजीरियाई शहरों में ट्रेन और ट्रक दुर्घटनाएं आम हैं, जहां आमतौर पर यातायात नियमों का पालन नहीं किया जाता है.
स्थानीय निवासियों का कहना है कि लागोस, नाइजीरिया का सबसे बड़ा शहर और वाणिज्यिक केंद्र है. यहां इस तरह के सड़क हादसे एक गंभीर समस्या हैं. हाल के वर्षों में अधिकारियों द्वारा दुर्घटनाओं को रोकने की कोशिश करने के लिए कठोर दंड की प्रक्रिया अपनाई गई है. इसके बावजूद हादसे रुक नहीं रहे हैं.
ये भी देखें
aajtak.in