पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव अपने चरम पर है. इस बीच पाकिस्तान की सेना ने तीन प्रमुख हवाई युद्धाभ्यास शुरू कर दिए हैं. इन्हें 'फिजा-ए-बदर', 'ललकार-ए-मोमिन' और 'जर्ब-ए-हैदरी' नाम दिया है. इसमें पाकिस्तान ने F-16, J-10 और JF-17 तैनात कर दिया है.
भारत के खिलाफ संभावित जवाबी कार्रवाई की आशंका के बीच पाकिस्तान ने अपनी सैन्य तैयारियों को तेज कर दिया है. पाकिस्तान वायु सेना ने एक साथ तीन बड़े हवाई युद्धाभ्यास शुरू कर दिए हैं, जिनके नाम हैं- फिजा-ए-बदर, ललकार-ए-मोमिन और जर्ब-ए-हैदरी.
युद्धाभ्यास में शामिल तीन प्रमुख लड़ाकू विमान
इन युद्धाभ्यासों में पाकिस्तान के सभी प्रमुख लड़ाकू विमान शामिल हैं- F-16, J-10 और JF-17. ये अभ्यास 29 अप्रैल से शुरू हो चुके हैं. इसके अलावा साब एयरबोर्न अर्ली वॉर्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम एयरक्राफ्ट (AEW&C) भी इन ऑपरेशनों में भाग ले रहे हैं.
पाकिस्तानी सेना ने भारत से लगती सीमा पर सैन्य जमावड़ा बढ़ा दिया है. रक्षा सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने राजस्थान के बाड़मेर के लोंगेवाला सेक्टर के सामने रडार सिस्टम और एयर डिफेंस सिस्टम तैनात किया है.
अग्रिम मोर्चों पर तैनात की जा रहीं चीन से मिली तोपें
पाकिस्तानी सेना की स्ट्राइक कॉर्प्स यूनिट्स अपने-अपने जिम्मेदारी के क्षेत्रों में सैन्य अभ्यास कर रही हैं. इसके साथ ही, एयरबेस की जमीन पर मौजूद संपत्तियों और परिधीय सुरक्षा को मजबूत करने के लिए एयरपोर्ट सिक्योरिटी फोर्स भी तैनात कर दी गई है. इसके अलावा, पाकिस्तान सेना चीन से मिली SH-15 हॉवित्ज़र तोपों को भी तेजी से शामिल कर रही है और उन्हें अग्रिम मोर्चों पर तैनात किया जा रहा है.
मंजीत नेगी