बांग्लादेश हमला: कुरान की आयतें पूछकर बंधकों को टॉर्चर कर रहे थे आतंकी

कमांडो ऑपरेशन के दौरान आजाद कराए गए एक बंधक ने बताया कि आतंकवादी लोगों को कुरान की आयतें पूछ रहे थे. जिन्होंने आयतें दोहराई उन्हें बख्श दिया, जबकि ऐसा नहीं कर पाने वालों को टॉर्चर किया जा रहा था.

Advertisement
कमांडो ऑपरेशन के दौरान आजाद कराए गए बंधक कमांडो ऑपरेशन के दौरान आजाद कराए गए बंधक

केशव कुमार

  • ढाका,
  • 02 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 7:04 PM IST

बांग्लादेश की राजधानी ढाका के हाई प्रोफाइल गुलशन इलाके के रेस्टोरेंट में घुसे आतंकियों ने लोगों को परेशान करने के लिए इस्लामिक ग्रंथ कुरान का सहारा लिया. कमांडो ऑपरेशन के दौरान आजाद कराए गए एक बंधक ने बताया कि आतंकवादी लोगों को कुरान की आयतें पूछ रहे थे. जिन्होंने आयतें दोहराई उन्हें बख्श दिया, जबकि ऐसा नहीं कर पाने वालों को टॉर्चर किया जा रहा था.

Advertisement

'डेलीस्टार' में छपी खबर के मुताबिक राजनयिक क्षेत्र गुलशन स्थित होली आर्टिसन बेकरी में दस घंटे से अधिक वक्त तक बंधक रहे रेयाजुल हक के पिता हसनत करीम ने बताया कि दूसरे लोग हथियारबंद आतंकियों की कहर का शिकार बन रहे थे.

बेटी का जन्मदिन मनाने रेस्टोरेंट गए थे हसनत
हसनत करीम अपनी 13 साल की बेटी सफा का जन्मदिन मनाने के लिए पत्नी शरमीन करीम और आठ साल के बेटे रेयान के साथ बीती रात गुलशन रोड पर 79 नंबर प्लॉट पर बने इस स्पेनिश रेस्टोरेंट में बीती रात पहुंचे थे. यह रात उनके लिए भयानक यादों की गवाह बन गई. अचानक वहां हथियारबंद आतंकी पहुंचे और विदेशियों सहित 20 से अधिक लोगों को बंधक बना लिया.

बांग्लादेशी बंधकों को आतंकियों ने डिनर कराया
मिलिट्री, पैरामिलिट्री बॉर्डर बांग्लादेश, पुलिस और इलीट फोर्स रैपिड एक्शन बटालियन के ज्वाइंट ऑपरेशन में आखिरकार बंधकों को छुड़ा लिया गया. आजाद हुए हसनत के पिता रेयाजुल ने कहा कि वे आतंकी बांग्लादेशी लोगों के साथ बुरा बर्ताव नहीं कर रहे थे. बांग्लादेशी लोगों को तो उन्होंने रात का खाना भी मुहैया कराया.

Advertisement

कुरान की आयतें नहीं पढ़नेवालों को किया टॉर्चर
हसनत ने बताया कि आतंकी बंधकों का मजहब पूछ रहे थे. इसके लिए वह सबसे कुरान की आयतें दोहराने के लिए कह रहे थे. जो लोग एक या दो आयतें बोल पा रहे थे, उन्हें छोड़कर बाकी लोगों को आतंकी लगातार टॉर्चर करते रहे . आतंकियों ने विदेशी लोगों का खाना भी खा लिया. कमांडो ऑपरेशन के दौरान सात आतंकियों में 6 ढेर हो गए और एक को पकड़ लिया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement