तालिबान की धमकी- अब किसी ने दिक्कत पैदा की, तो पंजशीर की तरह ही निपटेंगे

तालिबान ने अफगानिस्तान में विरोध करने वालों को चेतावनी दी है. तालिबान ने सोमवार को पंजशीर इलाके में अपनी जीत का दावा कर दिया है. इसी दावे के साथ तालिबान की ओर से अन्य सभी को चेतावनी भी दी गई है.

Advertisement
तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:09 PM IST
  • तालिबान की सीधी चेतावनी
  • विरोध करने वालों से निपटेंगे: तालिबान

तालिबान ने सोमवार को पंजशीर इलाके में अपनी जीत का दावा कर दिया है. इसी दावे के साथ तालिबान की ओर से अन्य सभी को चेतावनी भी दी गई है. प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद का कहना है कि अगर कोई भी अफगानिस्तान में दिक्कत पैदा करेगा, उससे पंजशीर की तरह की निपटा जाएगा. 

काबुल में सोमवार को तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि अब यहां पर जंग खत्म हो गई है, अफगानिस्तान शांति की ओर बढ़ चुका है. अगर अब कोई भी हथियार उठाएगा, तो वह लोगों का दुश्मन होगा. 

तालिबान के प्रवक्ता ने कहा कि लोगों को समझना चाहिए कि बाहर से आने वाले लोग कभी भी देश को बसा नहीं पाएंगे, ऐसे में ये हमारी ही जिम्मेदारी है कि हम अपने मुल्क को बनाए. तालिबान ने पहले पंजशीर में बातचीत से हल निकालने की कोशिश की थी, लेकिन जब बातचीत सही नहीं हुई तो हमने जवाब दिया. 

Advertisement

'हम शांति लाना चाहते हैं'

जबीउल्लाह मुजाहिद ने कहा कि कुछ लोग काबुल से इसलिए भागे थे क्योंकि वो सोच रहे थे कि तालिबान के खिलाफ जंग लड़ सकते हैं. हम अब शांति चाहते हैं, लेकिन अगर कोई दिक्कत पैदा करेगा तो उससे भी वैसे ही निपटा जाएगा जैसे पंजशीर के साथ हुआ है. 

तालिबान ने दावा किया है कि जब उन्होंने पंजशीर पर कब्जा किया, तब किसी आम इंसान को नुकसान नहीं हुआ है. सोमवार को तालिबान ने पंजशीर के गवर्नर हाउस पर अपना झंडा लहरा दिया. तालिबान ने कहा कि पंजशीर में अब जल्द ही बिजली, पानी, इंटरनेट शुरू कर दिया जाएगा. 

गौरतलब है कि तालिबान ने एक तरफ पंजशीर पर कब्जे का दावा किया है. वहीं नॉर्दर्न एलायंस का कहना है कि अभी ऐसा नहीं हुआ है और उनके लड़ाके अभी भी जंग लड़ रहे हैं. 
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement