अफगानिस्तान पर कब्जा कर चुके तालिबान की सरकारी कर्मचारियों को चेतावनी- 20 साल पहले जैसे हो जाएं

अफगानिस्तान में तालिबान का शासन फिर लौट आया है. इस बीच तालिबान ने युद्ध खत्म होने का ऐलान भी कर दिया है. तालिबान का कहना है कि क्योंकि राष्ट्रपति और राजनयिकों ने देश छोड़ दिया है, इसलिए अब युद्ध खत्म हुआ. तालिबान ने सरकारी कर्मचारियों को चेतावनी दी है कि 20 साल पहले जैसे काम करते थे, अब फिर से वैसे ही काम करें.

Advertisement
अफगानिस्तान में 20 साल बाद फिर तालिबान का कब्जा हो गया है. (फोटो-PTI) अफगानिस्तान में 20 साल बाद फिर तालिबान का कब्जा हो गया है. (फोटो-PTI)

aajtak.in

  • काबुल,
  • 16 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 10:29 AM IST
  • अफगानिस्तान में अब तालिबान शासन
  • सरकारी कर्मचारियों को तालिबान ने चेताया

अफगानिस्तान (Afghanistan) में अब फिर से तालिबान (Taliban) का शासन लौट आया है. रविवार को तालिबान ने राजधानी काबुल (Kabul) पर कब्जा कर लिया था. इसके बाद राष्ट्रपति अशरफ गनी (Ashraf Ghani) और राजनयिकों (Diplomats) ने देश छोड़ दिया था. इसके बाद तालिबान के प्रवक्ता ने युद्ध खत्म होने का ऐलान किया है. तालिबान ने सरकारी कर्मचारियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि जैसे 20 साल पहले थे, अब फिर से वैसे ही हो जाएं.

Advertisement

सरकारी कर्मचारियों को तालिबान की चेतावनी

अफगानिस्तान में तालिबान के लौटते ही सरकारी कर्मचारियों की मुश्किलें बढ़ गईं हैं. हालांकि, तालिबान ने कहा है कि वो नई शुरुआत करें. तालिबान ने सरकारी कर्मचारियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि 20 साल पहले तालिबान शासन (Taliban Rule) में जैसे काम करते थे, अब उसी रास्ते पर लौट आएं. तालिबान ने कहा कि एक नई शुरुआत करें और भ्रष्टाचार, घोटाला, आलस से सावधान रहें.

ये भी पढ़ें-- 103 दिन की जंग, जानें कैसे प्रांत दर प्रांत अफगानिस्तान पर कब्जा जमाता गया तालिबान

देश में अब युद्ध खत्म...

तालिबान के पॉलिटिकल ऑफिस के प्रवक्ता मोहम्मद नईम ने अल जजीरा टीवी से कहा, "अफगानिस्तान के लोग और मुजाहिदीनों के लिए आज का दिन बहुत बड़ा है. 20 साल के बलिदान और उनकी मेहनत का फल आज मिल गया." उन्होंने आगे कहा, "अल्लाह का शुक्र है. देश में युद्ध खत्म हो गया."

Advertisement

नईम ने कहा, अफगानिस्तान की नई सरकार कैसी होगी, ये जल्द ही साफ कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा, अफगानिस्तान अलग-थलग नहीं रहना चाहता और शांतिपूर्ण तरीके से अंतरराष्ट्रीय संबंध बनाने का आह्वान करता है. 

उन्होंने आगे कहा, "हम अपने देश की, अपने लोगों की आजादी चाहते थे और हम वहां तक पहुंच गए हैं." उन्होंने कहा, हम किसी को भी अपनी जमीन का इस्तेमाल किसी को टारगेट करने के लिए नहीं करने देंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement