तालिबान का नया फरमान, अफगान यूनिवर्सिटी में नहीं पढ़ाई जाएंगी महिलाओं की लिखी किताबें, पत्रकारिता समेत 18 कोर्स भी बंद

अफगानिस्तान में तालिबान सरकार ने एक नया फरमान जारी कर विश्वविद्यालयों से महिलाओं द्वारा लिखी गई सभी किताबों को हटाने का निर्देश दिया है. इसके अलावा, लिंग अध्ययन जैसे कई पाठ्यक्रमों को भी प्रतिबंधित कर दिया गया है.

Advertisement
अफगानिस्तान में अपने अधिकारों के लिए प्रदर्शन करती महिलाएं. (FIle Photo: AP) अफगानिस्तान में अपने अधिकारों के लिए प्रदर्शन करती महिलाएं. (FIle Photo: AP)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 10:48 AM IST

अफगानिस्तान में तालिबान शासन ने एक नया फरमान जारी कर विश्वविद्यालयों के पाठ्यक्रम से 679 किताबों पर प्रतिबंध लगा दिया है, जिनमें लगभग महिलाओं द्वारा लिखा 140 किताबें शामिल हैं. ये किताबें विज्ञान और मानविकी जैसे क्षेत्रों से संबंधित हैं. इसके साथ ही तालिबान ने मानवाधिकार, जेंडर अध्ययन, पत्रकारिता और राजनीति विज्ञान जैसे 18 विषयों पर भी पाबंदी लगा दी है, क्योंकि इन्हें शरिया कानून के अनुरूप नहीं माना गया है.

Advertisement

अफगानिस्तान के उच्च शिक्षा मंत्रालय ने इन बदलावों को लागू करने के लिए एक 50 पेज की एक लिस्ट जारी की है. हालांकि, अंतरराष्ट्रीय संगठन जैसे ह्यूमन राइट्स संगठनों ने इस कदम की कड़ी निंदा की है.

तालिबान के उच्च शिक्षा उप मंत्री द्वारा विश्वविद्यालयों को लिखे गए एक पत्र में इस निर्देश की घोषणा की गई है. ये पत्र अगस्त के अंत में लिखा गया था और गुरुवार को इंडिपेंडेंट फारसी में प्रकाशित हुआ था. पत्र में कहा गया था कि ये शीर्षक शरिया या इस्लामी कानून के सिद्धांतों के विपरीत हैं.

'महिलाओं द्वारा लिखी किताबें पढ़ाने की अनुमति नहीं'

वहीं, पुस्तकों की समीक्षा करने वाली समिति के एक सदस्य ने बाद में बीबीसी अफगान को तालिबान की स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि, 'महिलाओं द्वारा लिखी गई सभी किताबों को पढ़ाने की अनुमति नहीं है.'

Advertisement

ह्यूमन राइट्स संगठनों की आलोचना

तलिबानी सरकार द्वारा ये कदम 2021 से महिलाओं की माध्यमिक शिक्षा और 2022 से उच्च शिक्षा पर प्रतिबंध के बाद उठाया गया है. ये प्रतिबंध अफगान महिलाओं के लिए एक बड़ा झटका है, जिन्होंने देश के विश्वविद्यालयों में पढ़ाई की और अपने ज्ञान को किताबों के माध्यम से साझा किया. अंतरराष्ट्रीय संगठन जैसे ह्यूमन राइट्स वॉच ने इस कदम की कड़ी निंदा की है, इसे महिलाओं के अधिकारों और राष्ट्रीय विकास के लिए गंभीर खतरा बताया है. तालिबान का ये कदम न केवल शिक्षा तक महिलाओं की पहुंच को सीमित करता है, बल्कि उनके बौद्धिक योगदान को भी दबाने का कोशिश करता है.

ब्रिटेन स्थित 'द राहेला ट्रस्ट' की निदेशक राहेला सिद्दीकी ने इस प्रतिबंध को 'एक आपराधिक कृत्य' बताया है. उन्होंने कहा कि यह न केवल महिलाओं को प्रभावित करता है, बल्कि पुरुषों और पूरे समाज को भी प्रभावित करेगा, क्योंकि ये किताबें विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रम का हिस्सा थीं. सिद्दीकी का कहना है कि महिलाओं के लेखन को हटाना उनके इतिहास को नष्ट करने का एक प्रयास है.

तालिबान के इस फैसले ने वैश्विक स्तर पर तीखी प्रतिक्रियाएं जन्म दी हैं. जहां कुछ देशों और संगठनों ने इसे मानवाधिकारों का उल्लंघन बताया है, वहीं कुछ अन्य समूहों ने तालिबान के इस कदम को उनकी धार्मिक और सांस्कृतिक मान्यताओं के अनुरूप ठहराने की कोशिश की है. जबकि कई का माना है कि ये मुद्दा न केवल अफगानिस्तान के भविष्य को प्रभावित कर रहा है, बल्कि वैश्विक स्तर पर लैंगिक समानता और शिक्षा के अधिकारों पर बहस को भी तेज कर रहा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement