अफगानिस्तान में जर्मन वाणिज्य दूतावास पर आत्मघाती हमला, तालिबान ने ली जिम्मेदारी

उत्तरी अफगानिस्तान के मजार-ए-शरीफ शहर में स्थित जर्मन वाणिज्य दूतावास पर गुरुवार की रात एक आत्मघाती कार बम हमला किया गया. इस हमले में कम से कम 2 लोगों की मौत हो गई जबकि 29 अन्य घायल बताए जा रहे हैं. ये हमला रात करीब 11 बजे हुआ.

Advertisement
इस महीने हुए हवाई हमले का बदला लेने के लिए तालिबान ने किया हमला इस महीने हुए हवाई हमले का बदला लेने के लिए तालिबान ने किया हमला

मोनिका शर्मा

  • काबुल,
  • 11 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 9:05 AM IST

उत्तरी अफगानिस्तान के मजार-ए-शरीफ शहर में स्थित जर्मन वाणिज्य दूतावास पर गुरुवार की रात एक आत्मघाती कार बम हमला किया गया. इस हमले में कम से कम 2 लोगों की मौत हो गई जबकि 29 अन्य घायल बताए जा रहे हैं. ये हमला रात करीब 11 बजे हुआ.

हमले के तुरंत बाद घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि तालिबान उग्रवादियों ने हमले का दावा किया है. स्थानीय पुलिस प्रमुख सैयद कमाल सादात ने बताया कि आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटक से लदी अपनी कार शहर में स्थित जर्मन वाणिज्य दूतावास की दीवार में घुसा दी.

तालिबानियों ने इसे कुंदुज प्रांत में इस महीने अमेरिका की तरफ से किए गए उस हमले का बदला बताया है, जिसमें करीब 32 नागरिकों की मौत हो गई थी.

नाटो के प्रवक्ता ने बताया कि इस हमले में दो कार बंब का इस्तेमाल किया गया. हमले में वाणिज्य दूतावास को भारी नुकसान पहुंचा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement