सीरिया और तु्र्की के विनाशकारी भूकंप की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं जिसे देखकर लोगों की रुह कांप जा रही हैं. ऐसे ही एक नवजात का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है जो भूकंप में गिरी इमारत के मलबे से निकाला गया है. वीडियो में एक शख्श नवजात बच्चे को मलबे से निकालकर ले जाता दिख रहा है. सीरिया के शहर अलेप्पो में इतनी भीषण परिस्थिति में नवजात का बच जाना किसी चमत्कार से कम नहीं है.
सीरियाई मीडिया ने बताया कि विनाशकारी में एक गर्भवती महिला अपने घर के मलबे में फंस गई और वही उसे लेबर पेन शुरू हो गया. महिला ने मलबे में ही एक बच्चे को जन्म दिया. बच्चे को चिकित्सकों की मदद से सुरक्षित निकाल लिया गया लेकिन उसकी मां को नहीं बचाया जा सका.
नवजात अपने परिवार में अकेले जीवित बचा है. हादसे में उसके सभी भाई-बहनों की मौत हो गई है.
बच्चे के जन्म और उसकी मां की मौत की खबर तेजी से फैली और देखते ही देखते उसके रेस्क्यू का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. लोग बच्चे के मलबे में जन्म लेने को चमत्कार बता रहे हैं.
तुर्की और सीरिया में सोमवार तड़के आए विनाशकारी भूकंप ने चार हजार से अधिक लोगों की जान ले ली है. हजारों लोग मलबे में दबने से घायल हो गए हैं. अभी भी सैकड़ों मलबे में दबे हैं. बारिश और ठंड के कारण राहत और बचाव कार्य में काफी बाधा उत्पन्न हो रही है.
aajtak.in