सीरिया: मलबे में दबी मां ने बच्चे को जन्म देकर तोड़ा दम, देखें Video

सीरिया में एक नवजात को इमारत के मलबे से सुरक्षित निकाला गया है. उसकी मां ने मलबे के फंसे रहने के दौरान ही उसे जन्म दिया जिसके बाद उसकी मौत हो गई. बच्चे को सुरक्षित निकाल लिया गया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

Advertisement
मलबे से निकले नवजात को ले जाता शख्स (Photo-Twitter grab) मलबे से निकले नवजात को ले जाता शख्स (Photo-Twitter grab)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:04 PM IST

सीरिया और तु्र्की के विनाशकारी भूकंप की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं जिसे देखकर लोगों की रुह कांप जा रही हैं. ऐसे ही एक नवजात का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है जो भूकंप में गिरी इमारत के मलबे से निकाला गया है. वीडियो में एक शख्श नवजात बच्चे को मलबे से निकालकर ले जाता दिख रहा है. सीरिया के शहर अलेप्पो में इतनी भीषण परिस्थिति में नवजात का बच जाना किसी चमत्कार से कम नहीं है.

Advertisement

सीरियाई मीडिया ने बताया कि विनाशकारी में एक गर्भवती महिला अपने घर के मलबे में फंस गई और वही उसे लेबर पेन शुरू हो गया. महिला ने मलबे में ही एक बच्चे को जन्म दिया. बच्चे को चिकित्सकों की मदद से सुरक्षित निकाल लिया गया लेकिन उसकी मां को नहीं बचाया जा सका.

 

नवजात अपने परिवार में अकेले जीवित बचा है. हादसे में उसके सभी भाई-बहनों की मौत हो गई है.

बच्चे के जन्म और उसकी मां की मौत की खबर तेजी से फैली और देखते ही देखते उसके रेस्क्यू का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. लोग बच्चे के मलबे में जन्म लेने को चमत्कार बता रहे हैं.

तुर्की और सीरिया में सोमवार तड़के आए विनाशकारी भूकंप ने चार हजार से अधिक लोगों की जान ले ली है. हजारों लोग मलबे में दबने से घायल हो गए हैं. अभी भी सैकड़ों मलबे में दबे हैं. बारिश और ठंड के कारण राहत और बचाव कार्य में काफी बाधा उत्पन्न हो रही है. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement