स्वीडन के उप्साला में हेयर सैलून में अंधाधुंध फायरिंग... गोलीबारी में 3 की मौत, कई घायल

फायरिंग की घटना वाकसाला स्क्वायर के पास स्थित एक सैलून में हुई. चश्मदीदों ने बताया कि उन्होंने पांच गोलियों की आवाज सुनी और लोगों को इधर-उधर भागते हुए देखा. हमलावर घटनास्थल से स्कूटर पर फरार हो गया और अभी तक गिरफ्त में नहीं आया है.

Advertisement
स्वीडन के उप्साला में गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई (फोटो- रॉयटर्स) स्वीडन के उप्साला में गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई (फोटो- रॉयटर्स)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 1:16 AM IST

स्वीडन के उप्साला शहर में मंगलवार को एक हेयर सैलून में अंधाधुंध फायरिंग का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक इस हमले में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए. पुलिस ने इसे हत्या का मामला मानते हुए जांच शुरू कर दी है.

फायरिंग की घटना वाकसाला स्क्वायर के पास स्थित एक सैलून में हुई. चश्मदीदों ने बताया कि उन्होंने पांच गोलियों की आवाज सुनी और लोगों को इधर-उधर भागते हुए देखा. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार फायरिंग वक्सला स्क्वायर के पास एक हेयर सैलून में हुई. रिपोर्ट के अनुसार, हमलावर स्कूटर से फरार हो गया. वह फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. 
 

Advertisement

घटना के बाद बड़ी संख्या में पुलिस और आपातकालीन सेवाएं मौके पर पहुंचीं. पुलिस प्रवक्ता मैग्नस जान्सन क्लारिन ने बताया कि उन्हें इलाके से कई बार तेज धमाकों की सूचना मिली थी. घटना ऐसे समय में हुई है जब उप्साला में वेलपुर्गिस स्प्रिंग फेस्टिवल मनाने की तैयारियां चल रही थीं, जिसमें आमतौर पर भारी भीड़ जुटती है.

अधिकारियों ने कहा कि इस हमले में कई लोग घायल हो गए हैं, लोगों को गोलियां लग हैं, उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भेजा गया है. पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और फिलहाल जांच चल रही है. इसके साथ ही मृतकों की पहचान और हमले के पीछे के मकसद को लेकर भी जांच की जा रही है.

इससे पहले फरवरी में स्वीडन की सबसे घातक मास फायरिंग की घटना हुई थी. जिसमें 10 लोग मारे गए थे, जांच में सामने आया था कि एक 35 वर्षीय व्यक्ति ने रेब्रो शहर में एक वयस्क शिक्षा केंद्र में छात्रों और शिक्षकों पर गोलियां चलाई थीं. हमले के बाद देश की दक्षिणपंथी सरकार ने बंदूक कानूनों को सख्त करने की योजना की घोषणा की.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement