UN में सुषमा का कटाक्ष, पाकिस्तान आतंकियों की शरणस्थली

सुषमा स्वराज ने बिना नाम लिए पाकिस्तान को आतंकी संगठनों की शरणस्थली बताया. स्वराज ने कहा कि आतंकवाद को विदेश नीति के रूप में इस्तेमाल करने वाले देश आतंकी संगठनों को समर्थन और पनाह दे रहे हैं.

Advertisement
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज विदेश मंत्री सुषमा स्वराज

राम कृष्ण

  • संयुक्त राष्ट्र,
  • 22 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 12:16 AM IST

भारत ने आतंकवाद के पनाहगाह पाकिस्तान को एक बार फिर से अंतरराष्ट्रीय मंच पर घेरा है. बृहस्पतिवार को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि दक्षिण एशिया में ऐसे देश आतंकवाद की मदद कर रहे हैं और शरण दे रहे हैं, जो अपना हित साधने के लिए इनका इस्तेमाल करते हैं. लिहाजा दक्षिण एशिया में आतंकवाद अपनी पैठ बनाए हुए हैं.

Advertisement

इस बीच सुषमा स्वराज ने बिना नाम लिए पाकिस्तान को आतंकी संगठनों की शरणस्थली बताया. स्वराज ने कहा कि आतंकवाद को विदेश नीति के रूप में इस्तेमाल करने वाले देश आतंकी संगठनों को समर्थन और पनाह दे रहे हैं. वह संयुक्त राष्ट्र महासभा में ब्रिक्स मंत्रिस्तरीय बैठक में वैश्विक शांति और सुरक्षा के लिए खतरा बने आतंकी संगठनों पर बोल रही थीं.

इस दौरान स्वराज ने सभी देशों से अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सुधार के लिए सामूहिक रूप से कदम उठाने का आह्वान किया, ताकि दुनिया के लिए खतरा पैदा करने वाले उत्तर कोरिया जैसे देशों के मंसूबों को नाकाम किया जा सके. विदेश मंत्री ने आतंकवाद को न्यायसंगत ठहराने और आतंकियों को शरण देने के लिए धर्म का इस्तेमाल करने वाले देशों की भी निंदा की.

Advertisement

पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि धर्म के नाम पर दूसरे देशों के खिलाफ आतंकवाद का समर्थन करने और न्यायसंगत ठहराने की आलोचना की जानी चाहिए. किसी भी रूप में आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए. स्वराज ने आतंकियों के नेटवर्क का खात्मा करने के लिए सामूहिक रूप से प्रयास करने की भी अपील की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement