विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने विदेश में बसे भारतीयों से मोदी सरकार के जुड़ाव की तारीफ करते हुए पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू से लेकर मनमोहन सिंह तक को कठघरे में खड़ा किया.
तीन मध्य एशियाई देशों की यात्रा पर रवाना हुईं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज सबसे पहले कजाकिस्तान पहुंची हैं. यहां भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू से लेकर यूपीए-2 के पीएम मनमोहन सिंह तक में किसी ने भी विदेश में जाकर भारतीय समुदाय से उस तरह बात नहीं की, जैसे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं.
राजधानी अस्ताना में गर्मजोशी से हुए स्वागत से गदगद सुषमा स्वराज ने कजाकिस्तान के लोगों की जमकर तारीफ की. यहां भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विदेशों में बसे भारतीयों से ऐसा जुड़ाव इससे पहले कभी नहीं देखा गया.
विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक, अस्ताना यात्रा के दौरान सुषमा स्वराज कजाकिस्तान के विदेश मंत्री कैरात अबदराखमनोव से मुलाकात करेंगी. स्वराज कजाकिस्तान के बाद किर्गीस्तान और उज्बेकिस्तान भी जाएंगी. विदेश मंत्री बनने के बाद स्वराज की इन देशों की यह पहली यात्रा है.
राहुल विश्वकर्मा