'सुपरमैन' की फिल्म में कश्मीर को लेकर विवादित टिप्पणी, भड़के भारतीय बोले- अफगानिस्तान को बचा लेते

कॉमिक्स की दुनिया का सबसे लोकप्रिय सितारा सुपरमैन विवादों में है. दरअसल डीसी कॉमिक्स की नई फिल्म इनजस्टिस की एक क्लिप सामने आने के बाद से ही भारतीय ट्विटर यूजर्स काफी भड़क गए हैं. इस एनिमेशन फिल्म में कश्मीर को विवादित क्षेत्र बताया है. इसके बाद से ही एंटी इंडिया सुपरमैन भी ट्विटर पर ट्रेंड होने लगा था.

Advertisement
सुपरमैन और वंडरवुमेन फोटो क्रेडिट: इंडिया टुडे सुपरमैन और वंडरवुमेन फोटो क्रेडिट: इंडिया टुडे

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 22 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 11:41 AM IST
  • सुपरमैन की एनिमेटेड फिल्म की क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल
  • इस वीडियो में कश्मीर को बताया विवादित क्षेत्र

कॉमिक्स की दुनिया का सबसे लोकप्रिय सितारा सुपरमैन विवादों में है. दरअसल डीसी कॉमिक्स की नई फिल्म इनजस्टिस की एक क्लिप सामने आने के बाद से ही भारतीय ट्विटर यूजर्स काफी भड़क गए हैं. इस एनिमेशन फिल्म में कश्मीर को विवादित क्षेत्र बताया है. इस फिल्म में कश्मीर से जुड़ी एक क्लिप भी वायरल हो रही है जिसमें सुपरमैन और वंडरवुमन सेना के लड़ाकू विमानों और दूसरे सैन्य उपकरणों को तबाह करते नजर आते हैं. इसके बाद सुपरमैन कश्मीर को एक 'हथियार-मुक्त क्षेत्र' होने का ऐलान करता है. 

Advertisement

इस क्लिप के वायरल होने के बाद लोगों ने ट्विटर पर DC की आलोचना शुरू कर दी. कई सोशल मीडिया यूजर्स तो ऐसे भी थे जिन्होंने डीसी कॉमिक्स और सुपरमैन को 'भारत-विरोधी' भी करार दिया. एक ट्विटर इंडियन यूजर ने लिखा कि 'डीसी कॉमिक्स प्रोपगैंडा फैलाने का प्लेटफॉर्म बन रहा है. कश्मीर या पीओके को लेकर डीसी का ज्ञान बहुत कम है. आखिर ये सुपरमैन अफगानिस्तान को क्यों नहीं हथियार-मुक्त क्षेत्र घोषित कर पाया. डीसी कॉमिक्स की फिल्मों को बायकॉट करना चाहिए.

सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ एंटी-इंडिया सुपरमैन

एक और शख्स का कहना था कि मैं बचपन से सुपरमैन और बैटमैन फिल्मों का फैन रहा हूं, लेकिन आज मुझे इन पर गुस्सा आ रहा है. कश्मीर हमारा अभिन्न अंग है. डीसी कॉमिक्स को शर्म आनी चाहिए और इस तरह का घटिया प्रचार नहीं करना चाहिए.' वहीं एक और ट्विटर यूजर ने लिखा, 'आखिर डीसी कॉमिक्स कबसे भारत के संप्रभुता और अखंडता पर हमला करने लगा? डीसी कॉमिक्स कश्मीर को विवादित क्षेत्र कैसे बता सकता है. इन्हें फिल्म बनाने से पहले थोड़ा रिसर्च करने की जरूरत है और भारत सरकार को भी इसकी इजाजत नहीं देनी चाहिए.'

Advertisement

एक और सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि 'पश्चिमी देशों के लोग अब भारत विरोधी प्रचार के लिए एनिमेटेड फिल्मों का इस्तेमाल कर रहे हैं. ये सस्ते स्टंट काम नहीं करेंगे. कश्मीर हमारा अभिन्न अंग है और हमें बदनाम करने की इन आपत्तिजनक कोशिशों को हम बर्दाश्त नहीं करेंगे. विवादित सीन्स को तुरंत हटाना चाहिए.

गौरतलब है कि ट्विटर पर एंटी इंडिया सुपरमैन भी ट्रेंड हो रहा था. अब तक इस मामले में डीसी कॉमिक्स की तरफ से कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है. फिल्म की स्टोरीलाइन की अगर बात की जाए तो इस फिल्म में सुपरमैन एक विलेन के तौर पर नजर आएगा. जोकर सुपरमैन को अपनी साजिश में फंसा देता है और सुपरमैन की गर्लफ्रेंड को मार देता है. इसके बाद सुपरमैन तानाशाह बन जाता है और पृथ्वी पर राज करने लगता है. बैटमैन और उसके बाकी साथी सुपरमैन के खिलाफ बागी बन जाते हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement