जेद्दाह में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के पास आत्मघाती बम धमाका

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमलावर मौके पर ही मारा गया. हालांकि घटना में किसी और की जान नहीं गई है.

Advertisement

ब्रजेश मिश्र

  • जेद्दाह,
  • 04 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 2:05 PM IST

सऊदी अरब के जेद्दाह में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के पास सोमवार सुबह आत्मघाती बम धमाका होने से अफरातफरी मच गई. हमले में दो सिक्योरिटी गार्ड घायल बताए जा रहे हैं.

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमलावर मौके पर ही मारा गया. हालांकि घटना में किसी और की जान नहीं गई है. हमलावर एक कार में सवार होकर वाणिज्य दूतावास के पास बनी मस्जिद के पास पहुंचा और धमाका कर दिया.

Advertisement

नई जगह भेजे गए कर्मचारी
धमाके के बाद दूतावास के कर्मचारियों को नई जगह शिफ्ट कर दिया गया है. इस मामले में अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.

बता दें कि साल 2004 में जेद्दाह में ही अमेरिकी वाणिज्य दूतावास में हुए आतंकी हमले में 9 लोगों की मौत हो गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement