लंच बॉक्स में गोला-बारूद और हाथ में राइफल लेकर स्कूल पहुंचा छात्र, मचा हड़कंप! फिर...

Rifle And Ammunition In School: एक छात्र स्कूल में राइफल और गोला-बारूद लेकर पहुंच गया. जिसके चलते कैंपस में पुलिस बुलानी पड़ी. पुलिस ने तलाशी अभियान चलाकर आरोपी छात्र को अरेस्ट कर लिया. इस दौरान स्कूल में दहशत का माहौल था.

Advertisement
बंदूक की सांकेतिक फोटो (गेटी) बंदूक की सांकेतिक फोटो (गेटी)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 23 मई 2023,
  • अपडेटेड 4:39 PM IST

एक स्कूल में उस वक्त हड़कंप मच गया जब पता चला कि छात्र अपने साथ राइफल और गोला-बारूद लेकर आया है. आनन-फानन कैंपस को सील कर दिया गया. पुलिस ने तलाशी अभियान चलाकर कुछ ही देर में आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया. घटना अमेरिका के एरिजोना राज्य की है. 

सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, Phoenix पुलिस ने हाईस्कूल के एक छात्र को स्कूल में एआर-15 सेमी-ऑटोमैटिक राइफल और लंच बॉक्स में गोला-बारूद लेकर आने के आरोप में गिरफ्तार किया है. स्कूल के सिक्योरिटी गार्ड्स ने पुलिस को फोन कर इस बात की सूचना दी थी. जिसके बाद कैंपस को सील कर तलाशी ली गई. 

Advertisement

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि उन्हें दोपहर 1 बजे के करीब Bostrom High School से इमरजेंसी कॉल मिली थी. बताया गया कि स्कूल में एक संदिग्ध राइफल और विस्फोटक लेकर घुस आया है. जांच में संदिग्ध स्कूल का ही छात्र निकला. वो अपने लंच बॉक्स में गोला-बारूद लेकर आया था. उसके पास एक राइफल भी थी. एक घंटे के अंदर से उसे पकड़ लिया गया. 

Bostrom High School

पुलिस ने एक बयान में कहा- हम उन लोगों को धन्यवाद देंगे, जिन्होंने कैंपस में संदिग्ध के होने की सूचना दी. गिरफ्तार किए गए लड़के की उम्र 15 साल है. बीते दिन उसे पुलिस कस्टडी में रखा गया. उस पर स्कूल में हथियार लाने का केस दर्ज किया गया है. शैक्षिक संस्थान में व्यवधान और गुंडागर्दी का भी मामला दर्ज हुआ है. हालांकि, पुलिस अधिकारियों ने यह नहीं बताया कि लड़के ने राइफल कैसे हासिल की या राइफल को स्कूल में ले जाने का क्या मकसद था. 

Advertisement

वही, स्कूल प्रबंधन ने कहा- हम पुलिस की जांच में पूरा सहयोग करेंगे. साथ ही आगे से और सावधानी बरतेंगे कि कोई स्कूल में ऐसे हथियार ना ला सके. हमारे लिए छात्रों और कर्मचारियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है. 

गौरतलब है कि अमेरिका में आए दिन गोलीबारी की घटना देखने को मिलती है. इसके पीछे गन कल्चर को जिम्मेदार ठहराया जाता है. बीते रविवार को ही मिसौरी के कैनसस सिटी के एक नाइट क्लब में गोलीबारी की घटना में तीन लोगों की मौत हो गई. इससे पहले टेक्सास में गोलीबारी के कारण 5 लोगों की मौत हो गई थी. अमेरिका में ऐसी घटनाएं होती रहती हैं. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement