आत्मघाती हमलों के बाद श्रीलंका के रक्षा सचिव ने दिया इस्तीफा

श्रीलंका में सिलसिलेवार बम धमाकों के बाद वहां के रक्षा सचिव हेमसिरी फर्नांडो ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. खुफिया जानकारी के बावजूद आत्मघाती हमलों को रोकने में विफल रहने के बाद श्रीलंकाई राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना ने इस्तीफा मांगा था.

Advertisement
ईस्टर पर हुए धमाके की तस्वीर ईस्टर पर हुए धमाके की तस्वीर

aajtak.in

  • कोलंबो,
  • 25 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 8:55 PM IST

श्रीलंका के कोलंबो में ईस्टर के अवसर पर हुए आतंकी हमले के बाद रक्षा सचिव हेमसिरी फर्नांडो ने इस्तीफा दे दिया है. ईस्टर बम विस्फोटों के बाद श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना ने रक्षा सचिव हेमसिरी फर्नांडो का इस्तीफा मांगा था, जिसके बाद गुरुवार को उन्होंने अपना इस्तीफा दे दिया.

आपको बता दें कि ईस्टर रविवार को तीन चर्चों और तीन लक्जरी होटलों में आत्मघाती हमले हुए थे, जिनमें कम से कम 360 लोग मारे गए थे. इसके अलावा 500 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे. इस हमले के बाद यह बाद सामने आई थी कि खुफिया सूचना के बावजूद इन बम विस्फोटों को नहीं रोका गया था.

Advertisement

इसके बाद श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना ने खुफिया जानकारी होने के बावजूद विस्फोटों को रोकने में विफल रहने के चलते रक्षा सचिव फर्नांडो और पुलिस महानिरीक्षक पुजीत जयसुंदरा को अपने पदों से इस्तीफा देने के लिए कहा था. कोलंबो गजट की खबर के मुताबिक रक्षा सचिव फर्नांडो ने राष्ट्रपति सिरीसेना के कहने पर गुरुवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया.

वहीं, इस आत्मघाती हमले के बाद श्रीलंका में सुरक्षा बढ़ाई गई है. इस हमले की जांच में अमेरिकी एजेंसी एफबीआई भी मदद कर रही है. मामले में अब तक करीब 58 संदिग्धों को गिरफ्तार भी किया गया है. इन संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है. बताया जा रहा है कि कोलंबो के होटल शांगरिला में हुए धमाके के पीछे नेशनल तौहीद जमात का हाथ है, जिसका मास्टरमाइंड ज़हरान हाशिम है. आतंकी हाशिम ने होटल में घुसकर खुद को उड़ा लिया था. वह डॉ. ज़ाकिर नाईक से प्रभावित बताया जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement