जब अभ्यास के दौरान फाइटल प्लेन से लॉन्च हो गए मिसाइल

फाइटर विमान अभ्यास क्षेत्र में था और इसी दौरान यह हादसा हो गया. यही वजह रही कि इस हादसे में किसी नुकसान की खबर नहीं है. एस्टोनिया के प्रधानमंत्री ने भी हादसे को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कोई मानवीय क्षति नहीं होने की जानकारी दी.

Advertisement
अभ्यास के दौरान हुआ हादसा अभ्यास के दौरान हुआ हादसा

जावेद अख़्तर

  • एस्टोनिया,
  • 08 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 8:58 AM IST

उत्तरी यूरोप के एस्टोनिया में एक लड़ाकू विमान से अचानक मिसाइल लॉन्च हो गईं, जिससे सेना में हड़कंप मच गया. यह लड़ाकू विमान स्पैनिश था, जो प्रैक्टिस कर रहा था.

एस्टोनिया की सेना ने बताया कि यह स्पैनिश फाइटर प्लेन जब अभ्यास कर रहा था, उसी वक्त बाल्टिक के हवाई क्षेत्र में अचानक इससे मिसाइल लॉन्च हो गए. हालांकि, गनीमत ये रही इस हादसे से किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा.

Advertisement

यह फाइटर विमान एयर पुलिसिंग का हिस्सा था और मंगलवार दोपहर एस्टोनिया के दक्षिणी हिस्से के अभ्यास क्षेत्र में था.

बताया गया कि मिसाइल में करीब 10 किलोग्राम विस्फोटक पदार्थ था और आखिरी बार वह उत्तरी दिल्ली के टार्टू शहर से 40 किलोमीटर दूर ट्रेस किया गया था. हालांकि, इस मिसाइल में हादसे के दौरान ऑटेमैटिकली ध्वस्त होने का सिस्टम है, लेकिन बताया गया कि यह मिसाइल जमीन तक गया.

हादसे के बाद एस्टोनिया के प्रधानमंत्री ने फेसबुक पर लिखा कि ईश्वर की कृपा है कि इस हादसे से कोई मानवीय क्षति नहीं पहुंची. हालांकि, उन्होंने इस हादसे को बेहद खेदजनक बताया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement