स्पेन की सरकार ने कैटेलोनिया के अलगाववादी नेता को आगाह किया कि कानूनी व्यवस्था में लौटने के लिए उनके पास तीन दिन का समय है. केंद्र की सरकार की ओर से तय शुरुआती समयसीमा को लेकर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कैटेलोनिया के राष्ट्रपति चार्ल्स पुइगदेमोंत ने स्पैनिश प्रधानमंत्री लमारियानो राजोय के साथ बातचीत का आह्वान किया. साथ ही उन्होंने मैड्रिड की ओर से ‘हां या ना’ में जवाब देने की मांग पर कुछ नहीं कहा.
बता दें कि स्पेन ने अपनी स्थिति स्पष्ट करने के लिए उनको गुरुवार सुबह तक का समय दिया.
उप प्रधानमंत्री सोराया साएंज ने कहा, ‘‘सरकार को इस बात का अफसोस है कि कैटेलोनिया के राष्ट्रपति ने सरकार की ओर से किए गए आग्रह पर जवाब नहीं देने का फैसला किया. हम सिर्फ स्थिति स्पष्ट करने की मांग कर रहे हैं.’’
कड़े विरोध के बाद भी हुआ था जनमत संग्रह
स्पेन से अलग होने के लिए सरकार के कड़े विरोध के बावजूद कैटेलोनिया में जनमत संग्रह हुआ था. जनमत संग्रह के दौरान काफी हिंसा हुई ती. जनमत संग्रह के बाद कैटेलोनिया प्रशासन ने घोषणा कर बताया था कि जनमत संग्रह में भाग लेने वाले 90 फीसदी लोग स्पेन से अलग होना चाहते हैं. वहीं स्पेन का कहना था कि देश की संवैधानिक अदालत ने इस जनमत संग्रह को अवैध करार दिया है.
53 लाख से ज्यादा लोग हुए शामिल
जनमत संग्रह में शामिल होने के लिए 53 लाख से ज्यादा लोगों को बुलाया गया था. जनमत संग्रह के लिए मतपत्र पर केवल एक प्रश्न लिखा था, ‘क्या आप कैटालोनिया को स्पेन से अलग कर एक स्वतंत्र राष्ट्र बनाना चाहते हैं?’ इस संबंध में ‘हां’ और ‘नहीं’ की दो मतपेटियां थीं.
केशवानंद धर दुबे / BHASHA