सूरीनाम की राजधानी में चाकूबाजी, हमलावर ने अपने 4 बच्चों सहित किए 9 मर्डर

सूरीनाम की पुलिस ने बताया कि संदिग्ध ने मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों पर हमला करने की कोशिश की और गिरफ्तारी के दौरान वह घायल हो गया. फिलहाल उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Advertisement
सूरीनाम में शख्स ने ली 9 लोगों की जान (Representative Image) सूरीनाम में शख्स ने ली 9 लोगों की जान (Representative Image)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 2:38 AM IST

दक्षिण अमेरिका में स्थित देश  सूरीनाम की राजधानी पारामारिबो के बाहर चाकू से हुए हमले में करीब नौ लोग मारे गए हैं. पुलिस के मुताबिक, मरने वालों में पांच बच्चे भी शामिल हैं. यह हाल के सालों में देश में हुई सबसे जानलेवा हिंसक घटनाओं में से एक है.

एपी की रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारियों ने बताया कि यह हमला पारामारिबो से करीब 25 किलोमीटर पूर्व में कोमेविजने जिले के रिचेल्यू में हुआ. पीड़ितों के शव इलाके के कई घरों में पाए गए.

Advertisement

अधिकारियों ने बताया कि मारे गए लोगों में से चार बच्चे हमलावर के अपने थे. मारे गए अन्य लोगों में वे पड़ोसी भी शामिल थे, जो हमला शुरू होने के बाद मदद के लिए दौड़े थे, साथ ही एक पड़ोसी का बच्चा भी शामिल था.

हॉस्पिटल में चल रहा इलाज...

पुलिस ने बताया कि एक छठा बच्चा और एक और वयस्क गंभीर रूप से घायल हो गए और उनका पारामारिबो के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है. उनकी हालत के बारे में तुरंत जानकारी नहीं दी गई.

यह भी पढ़ें: गाजियाबाद मर्डर: रिटायर्ड एयरफोर्स कर्मी को सिर में गोली मारकर फरार हुए बदमाश

अधिकारियों ने बताया कि यह हमला पारामारिबो से करीब 25 किलोमीटर पूर्व में कोमेविजने जिले के रिचेल्यू में हुआ. रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़ितों के शव इलाके के कई घरों में मिले.

Advertisement

(एसोसिएटेड प्रेस के इनपुट के साथ)

 
---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement