साउथ अफ्रीका: खदान में फंसे कर्मियों में से ज्यादातर को बाहर निकाला

बुधवार की शाम को सोने की खदान में लगभग एक हजार कर्मी फंस गए थे. यह घटना बिजली के कट होने के कारण हुई थी. 

Advertisement
Picture Credit (Reuters, File) Picture Credit (Reuters, File)

केशवानंद धर दुबे

  • थूनिसेन,
  • 02 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 1:30 PM IST

दक्षिण अफ्रीका में सोने की खदान में फंसे कर्मचारियों में से ज्यादातर कर्मचारियों को बचा लिया गया है. बुधवार की शाम को सोने की खदान में लगभग एक हजार कर्मी फंस गए थे. यह घटना बिजली के कट होने के कारण हुई थी.  

करीब एक घंटे तक चला बचाव कार्य

बाकी कर्मियों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए यह अभियान जारी है और करीब एक घंटे तक जारी रहने का अनुमान लगाया जा रहा है. खदान कंपनी 'सिबन्ये गोल्ड' ने कहा कि बचाव का काम तेजी से चल रहा है.

Advertisement

विस्फोट के बाद ईरान की खदान से 21 शव निकाले गए

तूफान की वजह से हुआ पावर कट

कंपनी के प्रवक्ता जेम्स वेलस्टेड ने कहा कि बुधवार को तूफान की नजह से राज्य में बिजली के कई तारों को भारी नुकसान पहुंचा था. जिससे खदान में भी बिजली की कमी को झेलना पड़ा.

जेम्स वेलस्टेड ने यह भी कहा कि बिजली को बहाल कर दिया गया था. जिसके बाद कर्मचारियों को निकालना शुरू किया. फंसे हुए सभी कर्मचारी सुरक्षित स्थान पर हैं. हम उन्हें समय पर खाना और पानी पहुंचा रहे हैं.

बता दें कि करीब 24 घंटों के बाद बिजली को दोबारा बहाल किया जा सका था. शुक्रवार सुबह तक निकाले गए कर्मियों को लेकर कई बसें बीट्रिक्स सोने की खदान से बाहर निकल चुकी हैं.

UP: अंधेरे का लाभ उठा अवैध खनन कर रहे हैं रेत माफिया, MP ने भी कबूली बात

Advertisement

पिछले साल हुई थी 5 की मौत

गौरतलब है कि यह घटना कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर खदान में आपातकालीन व्यवस्था की कमी पर गंभीर सवालों को खड़ा करती है. पिछले साल अगस्त में जोहान्सबर्ग में भी सोने की खदान का एक हिस्सा गिरने से पांच खदानकर्मियों की मौत हो गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement