अमेरिकी विमान में सांप निकलने से यात्रियों में हड़कंप मच गया. करीब पांच फुट लंबे इस सांप को एक यात्री अपने साथ लेकर विमान में सवार हुआ था. इसके बाद अचानक सांप विमान में गायब हो गया और वह सांप को विमान में ही छोड़कर चला गया. इसके बाद जब दूसरे यात्रियों ने इस सांप को देखा, तो बुरी तरह भयभीत हो गए.
सांप विमान के कोने में एक पीले रंगे के बैग के नीचे छिपा था. हालांकि बाद में इस सांप को पड़ लिया ग या. यह घटना उस समय हुई, जब रवन अलास्का का विमान अलास्का के अनिक से एंकोरेज को जा रहा था. इस विमान में सात यात्री सवार थे. इस सांप को विमान में सवार एक छोटे लड़के ने सोता हुआ देखा, जिसने इसकी जानकारी दूसरे यात्रियों को दी.
सांप दिखने से यात्रियों में दहशत फैल गई. चालक दल ने विमान के पिछले हिस्से में मौजूद सांप को किसी तरह पकड़ा, जिसके बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली. हालांकि इस घटना से विमान की उड़ान में कोई असर नहीं पड़ा और वह समय पर अपने गंतव्य पहुंच गया. एयरलाइन के प्रवक्ता विलियम वालस्श ने बताया कि सांप या कुत्ता जैसे किसी पालतू जीव को लेकर विमान में यात्रा करने की इजाजत नहीं है.
राम कृष्ण