Air India Express के प्लेन में मिला सांप, केरल से दुबई पहुंची थी फ्लाइट

एयर इंडिया एक्सप्रेस के B737-800 विमान ने केरल के कालीकट से दुबई के लिए उड़ान भरी थी. दुबई एयरपोर्ट पर पहुंचने पर जब स्टाफ ने यात्रियों का सामान निकालना शुरू किया तो उसमें सांप बैठा हुआ था. सांप देखते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया.

Advertisement
एयर इंडिया एक्सप्रेस के कार्गो होल्ड में सांप बैठा हुआ था (File Photo) एयर इंडिया एक्सप्रेस के कार्गो होल्ड में सांप बैठा हुआ था (File Photo)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:57 AM IST

पिछले कुछ समय से एयरलाइंस की खामियां लगातार सामने आ रही हैं. कभी इंजन से धुआं तो कभी टायर पंक्चर के मामले हाल ही में दर्ज किए गए हैं. अब फ्लाइट के कार्गो होल्ड में सांप मिलने का मामला सामने आया है. सुनकर हर कोई दंग है कि आखिर सांप यहां पहुंचा कैसा. इस मामले की जांच अब विमानन नियामक डीजीसीए द्वारा की जाएगी.

Advertisement

दरअसल, एयर इंडिया एक्सप्रेस का एक विमान शनिवार को दुबई एयरपोर्ट पर पहुंचा तो उसके कार्गो होल्ड में सांप बैठा हुआ था. गनीमत रही कि किसी यात्री के साथ कोई घटना घटित नहीं हुई और सांप समय रहते देख लिया गया. फ्लाइट स्टाफ ने इसकी सूचना तुरंत उच्च अधिकारियों को दी. फिलहाल ये जानकारी सामने नहीं आई है कि फ्लाइट में कितने यात्री सवार थे. 

जानकारी के मुताबिक एयर इंडिया एक्सप्रेस के B737-800 विमान ने केरल के कालीकट से दुबई के लिए उड़ान भरी थी. दुबई एयरपोर्ट पर पहुंचने पर जब स्टाफ ने यात्रियों का सामान निकालना शुरू किया तो उसमें सांप बैठा हुआ था. सांप देखते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया. सभी को किसी तरह शांत कराया गया और सूचना उच्च अधिकारियों को दी गई.

मौके पर पहुंची एयरपोर्ट की अग्निशमन सर्विस स्टाफ ने यात्रियों को सुरक्षित रूप से विमान से उतार लिया और सांप को बाहर निकाला गया. अब इस माममे की जांच के लिए डीजीसीए ने निर्देश दिए हैं.

Advertisement

बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को नेपाल से नई दिल्ली जा रहे एयर इंडिया के प्लेन का टायर पंक्चर हो गया था. जिसके बाद यात्रियों में हलचल का माहौल पैदा हो गया था. हालांकि सभी यात्री सुरक्षित थे और किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. जिसके बाद फ्लाइट को रद्द करते हुए शनिवार के लिए री-शिड्यूल किया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement