सिंगापुर एयरलाइंस (एसआईए) के मिलान जा रहे एक विमान में सोमवार को चांगी एयरपोर्ट में इमरजेंसी लैंडिंग करते समय अचानक आग लग गई.
चैनल न्यूज एशिया की रिपोर्ट के मुताबिक, एसआईए की उड़ान संख्या एसक्यू368 बीती देर रात करीब दो बज कर पांच मिनट पर चांगी एयरपोर्ट से रवाना हुई. उड़ान भरने के दो घंटे के अंदर ही पायलट ने विमान के इंजन में तकनीकी खराबी होने की घोषणा की. इसके बाद उड़ान को वापस सिंगापुर की ओर मोड़ा गया.
विमान में दाहिने पंखे में लगी थी आग
हादसे के बारे में विमान में सवार एक चश्मदीद यात्री ने बताया कि एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग की जा रही थी. इसी दौरान इंजन में विस्फोट हो गया और उसका दाहिना पंख जलने लगा . उन्होंने बताया कि उड़ान के दौरान पायलट ने उसके एक इंजन में खराबी की घोषणा करते हुए कहा कि वह वापस लौटेंगे. जब विमान उतर गया तब उसने बताया कि इंजन में आग लगी थी और वह धुआं देख चुका था. सभी लोग विमान में थे और सबने दाहिने पंख को जलते देखा.
बाल-बाल बचे विमान पर सवार 241 लोग
विमान सुबह करीब सात बजे सिंगापुर में उतरा और 10 मिनट के अंदर आग बुझा दी गई . विमान में सवार सभी 222 यात्री और 19 क्रू मेंबर को सही सलामत उतार लिया गया. एयरलाइंस की तरफ से सभी सवारियों से माफी मांगी गई.
केशव कुमार