फिनलैंड में हवा में भिड़े दो हेलिकॉप्टर, क्रैश होने के बाद 5 लोगों की मौत

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इन दोनों हेलिकॉप्टर्स ने एस्टोनिया से उड़ान भरी थी और इनमें कुछ व्यवसायी सवार थे. एक हेलिकॉप्टर में तीन लोग और दूसरे में दो लोग सवार थे. टक्कर फिनलैंड की राजधानी हेलसिंकी के पश्चिमी हिस्से में दोपहर करीब हुई.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो-Grok) प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो-Grok)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 मई 2025,
  • अपडेटेड 2:22 AM IST

फिनलैंड में शनिवार को दो हेलिकॉप्टरों की बीच हवा में टक्कर हो गई, जिससे दोनों विमान जमीन पर गिरकर क्रैश हो गए. पुलिस के अनुसार इस हादसे में 5 लोगों की मौत हुई है. दुर्घटना के समय दोनों हेलिकॉप्टरों में कुल पांच ही लोग सवार थे.

फिनलैंड पुलिस द्वारा जारी बयान में कहा गया, "इस हादसे में कई लोगों की मृत्यु हुई है. पीड़ितों की पहचान की पुष्टि अभी की जा रही है." पुलिस व अन्य आपातकालीन टीमें मौके पर पहुंचकर बचाव व जांच कार्य में जुटी हुई हैं.

Advertisement

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इन दोनों हेलिकॉप्टर्स ने एस्टोनिया से उड़ान भरी थी और इनमें कुछ व्यवसायी सवार थे. एक हेलिकॉप्टर में तीन लोग और दूसरे में दो लोग सवार थे. टक्कर फिनलैंड की राजधानी हेलसिंकी के पश्चिमी हिस्से में दोपहर करीब हुई.

यह भी पढ़ें: AIIMS के सरकारी हेलिकॉप्टर की केदारनाथ धाम में इमरजेंसी लैंडिंग, सभी यात्री सुरक्षित

हादसे की जांच में जुटी एजेंसियां

फिनलैंड के प्रमुख अखबार Iltalehti ने एक चश्मदीद गवाह एंटी मर्जानेन के हवाले से बताया, "मैंने देखा कि एक हेलिकॉप्टर ने हवा में दूसरा हेलिकॉप्टर छू लिया. उसके बाद एक हेलिकॉप्टर पत्थर की तरह नीचे गिरा और दूसरा थोड़ा धीमे गिरा. मैंने कोई धमाका या आवाज नहीं सुनी."

हादसे की असली वजह क्या थी, इस पर अभी तक कोई अधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. ना ही मौसम खराबी की बात सामने आई है, ना तकनीकी खराबी की. जांच एजेंसियां अब ब्लैक बॉक्स, फ्लाइट रिकॉर्ड्स और चश्मदीदों के बयान के आधार पर इस भीषण टक्कर की वजह जानने में लगी हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement