एयरपोर्ट पर स्लिपर्स-पजामा पहनकर न आएं... जान‍िए- US सेक्रेटरी ने पहनावे को लेकर क्यों की ये अपील

अमेरिका के ट्रांसपोर्टेशन सेक्रेटरी शॉन डफी ने देशवासियों से अपील की है कि वे हवाई सफर के दौरान सभ्यता दिखाएं और एयरपोर्ट पर पायजामा और स्लीपर पहनकर न आएं. उनका कहना है कि यात्रियों का पहनावा और व्यवहार अब हद से ज़्यादा कैज़ुअल हो चुका है, इसलिए एयर ट्रैवल में शिष्टाचार वापस लाने की ज़रूरत है.

Advertisement
अमेरिका के ट्रांसपोर्ट सेक्रेटरी की यात्रियों से सख्त अपील (AP Photo) अमेरिका के ट्रांसपोर्ट सेक्रेटरी की यात्रियों से सख्त अपील (AP Photo)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 25 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 5:33 PM IST

अमेरिका के ट्रांसपोर्टेशन सेक्रेटरी शॉन डफी ने देशभर के लोगों से अपील की है कि वे फ्लाइट में पजामा और स्लिपर्स पहनकर चढ़ना बंद करें. डफी ने कहा कि ये ट्रेंड अब हद से ज्यादा बढ़ गया है. उन्होंने कहा कि कृपया एयरपोर्ट पर स्लिपर्स और पजामा पहनकर न आएं. अब समय है कि हम अपने व्यवहार और पहनावे में सभ्यता वापस लाएं. 

Advertisement

बता दें कि अमेरिका में 'थैंक्सगिविंग' ट्रैवल सीजन शुरू होते ही ट्रांसपोर्टेशन सेक्रेटरी शॉन डफी ने एयर ट्रैवल के दौरान लोगों के व्यवहार और पहनावे पर सख्त अपील की है. उन्होंने कहा कि यात्रियों को उड़ानों में पजामा और स्लिपर्स पहनकर नहीं चढ़ना चाहिए और थोड़ा सभ्य व्यवहार दिखाना चाहिए.

क्या कहा शॉन डफी ने?

न्यूयॉर्क टाइॅम्स की रिपोर्ट के अनुसार शॉन डफी ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि एयर ट्रैवल में शिष्टाचार की कमी बढ़ती जा रही है. उन्होंने खास तौर पर उन यात्रियों पर नाराजगी जताई जो फ्लाइट में जूते उतारकर नंगे पैर सीटों पर रखते हैं.

उन्होंने कहा क‍ि कृपया एयरपोर्ट पर स्लिपर्स और पजामा पहनकर न आएं. थोड़ा सभ्य व्यवहार वापस लाने की जरूरत है. डफी ने ये भी कहा कि जो लोग शारीरिक रूप से मजबूत हैं, उन्हें दूसरों का सामान ऊपर रखने में मदद करनी चाहिए. 
उनके मुताबिक लोग अपनी इंसानियत दिखाएं.

Advertisement

अब तक का सबसे व्यस्त होगा ये ट्रैवल सीजन

डफी के अनुसार इस साल अमेरिका में अब तक का सबसे व्यस्त थैंक्सगिविंग एयर ट्रैवल सीजन रहेगा. इस हफ्ते 31 मिलियन लोग उड़ान भर सकते हैं.उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकारी शटडाउन के दौरान हुई एयर ट्रैफिक कंट्रोलर की कमी के बावजूद इस बार एयरपोर्ट और कंट्रोल टावर्स में स्टाफिंग पूरी तरह मजबूत रहेगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement