हेलिकॉप्टर से उतरे गनमैन, ब्लास्ट किया और... कैरेबियन सागर में अमेरिका ने पलक झपकते किया टैंकर जब्त, Video

कैरेबियन सागर में अमेरिकी सेना लगातार तेल टैंकरों को जब्त कर रही है. अमेरिकी सेना ने अब 'ओलिना' नाम के एक टैंकर को जब्त कर लिया है.

Advertisement
अमेरिकी सेना का ऑपरेशन (Photo: AP) अमेरिकी सेना का ऑपरेशन (Photo: AP)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 6:42 AM IST

अमेरिकी सेना लगातार तेल टैंकरों को जब्त कर रही है. शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन अमेरिकी सेनाओं ने कैरेबियन सागर में एक और तेल टैंकर जब्त कर लिया. इसका नाम 'ओलिना' है. इस तेल टैंकर को अमेरिकी नेवी और मरीन कमांडो ने रोका और जब्त कर लिया. 

इस टैंकर को जिस तरह से जब्त किया गया, वह किसी हॉलीवुड सीन से कम नहीं था. डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी की सेक्रेटरी क्रिस्टी नोएम ने इस टैंकर को जब्त करने का एक वीडियो शेयर किया और इसे 'समंदर पर कब्जा' बताया.

Advertisement

वीडियो में वर्दी पहने बंदूकधारी जहाज के एंट्रेंस पर विस्फोट फेंकते हुए दिखाई दे रहे हैं. कोस्ट गार्ड्स चुपके से जहाज के ऊपर चढ़ गए. कुछ ही देर बाद, एक चॉपर आया, और सैनिक रस्सी के सहारे डेक पर उतरे और जहाज को अपने कब्जे में ले लिया.

इस वीडियो को शेयर करते हुए क्रिस्टी नोएम ने लिखा, 'ये घोस्ट फ्लीट बच नहीं पाएंगी. वे छिप नहीं पाएंगी. कोस्ट गार्ड बैन किए गए तेल टैंकरों को जब्त करेगा, अमेरिकी और अंतर्राष्ट्रीय कानून लागू करेगा और नार्को-टेररिज्म सहित गैर-कानूनी गतिविधियों के लिए फंडिंग के इन सोर्स को खत्म करेगा.'

'ओलिना' नाम के एक ऑयल टैंकर को जब्त किए जाने के बाद अटलांटिक में तनाव बढ़ रहा है, क्योंकि ट्रंप सरकार वेनेजुएला की तेल सप्लाई को रोकने की कोशिशें तेज कर रही है, खासकर रूस और चीन जैसे देशों को और इससे टकराव की संभावना बढ़ गई है. 

Advertisement

दो दिन पहले, अमेरिका ने अटलांटिक में हाल ही में रूस के झंडे वाले एक ऑयल टैंकर को जब्त कर लिया था. खबरों के मुताबिक, मॉस्को ने टैंकर को सुरक्षित करने के लिए एक सबमरीन भेजी थी. 28 सदस्यों के क्रू में कम से कम 3 भारतीय भी शामिल थे.

एक के बाद एक ऑपरेशन में, उसी दिन 'M/T सोफिया' नाम का एक और टैंकर जब्त किया गया, जिस पर अमेरिका ने 'गैर-कानूनी गतिविधियां करने' का आरोप लगाया था. 'ओलिना' 5वां टैंकर है, जिसे अमेरिकी सेना ने जब्त किया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement