92 लोगों को सीरिया लेकर जा रहा रूसी सेना विमान क्रैश, काला सागर में मिला मलबा

सोची से सीरिया जा रहा रूसी सेना का टीयू 154 एयरक्रॉफ्ट काला सागर में क्रैश हो गया है. विमान में 82 यात्री और 10 क्रू मेंबर सवार थे. सोची से उड़ान भरने के साथ ही विमान गायब हो गया. विमान का मलबा काले सागर में मिला है.

Advertisement
रूसी विमान रूसी विमान

लव रघुवंशी

  • नई दिल्ली,
  • 25 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 8:06 AM IST

सोची से सीरिया जा रहा रूसी सेना का टीयू 154 एयरक्रॉफ्ट काला सागर में क्रैश हो गया है. विमान में 82 यात्री और 10 क्रू मेंबर सवार थे. सोची से उड़ान भरने के साथ ही विमान गायब हो गया. विमान का मलबा काले सागर में मिला है.

खबरों के मुताबिक ये एक सैन्य विमान हैं जो सीरिया के लटाकिया प्रांत के लिए उड़ान पर था. स्थानीय समयानुसार सुबह 5 बजकर 20 मिनट पर विमान ने उड़ान भरी थी और बीस मिनट बाद रडार से लापता हो गया. माना जाता है कि रूसी जल क्षेत्र के ऊपर लापता हुआ है.

Advertisement

मंत्रालय ने बताया कि सीरिया में रूसी हवाईअड्डा पर एक कार्यक्रम के आयोजन के लिए जा रहा लोकप्रिय एलेक्जेंड्रो सैन्य बैंड भी विमान पर सवार था. रविवार सुबह विमान का रडार से संपर्क टूट गया था. इसने बताया कि आपात सेवाएं विमान की तलाश में जुटी हैं. टीयू-154 सोवियत-डिजाइन का तीन इंजन वाला विमान है.

9 मीडियाकर्मी भी सवार थे
मंत्रालय ने बताया कि विमान में रूसी सैनिकों के अलावा रूसी सेना के आधिकारिक म्युजिकल ग्रुप एलेक्जेंड्रो एनसेंबल बैंड के सदस्य भी मौजूद थे. यह ग्रुप नववर्ष के मौके पर सीरिया स्थित रूसी हवाईअड्डा पर आयोजित होने वाले एक समारोह में हिस्सा लेने के लिए जा रहा था. मंत्रालय ने बताया कि विमान में नौ मीडियाकर्मी भी सवार थे. सितंबर 2015 से रूस सीरिया में लंबे समय से अपने सहयोगी रहे बशर अल-असद के समर्थन में हवाई बमबारी अभियान चला रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement