सीरिया में रूसी विमान ने अमेरिका समर्थित सैनिकों पर की बमबारी

अमेरिका के एक शीर्ष जनरल ने कहा कि रूसी फायटर जेट ने उत्तरी सीरिया के विभिन्न छोटे गांवों में अमेरिका समर्थित लड़ाकों पर बमबारी की, क्योंकि उन्हें गलती से यह लगा कि क्षेत्र में इस्लामिक स्टेट के बल मौजूद हैं.

Advertisement
इस बमबारी में कई लोग हताहत हुए हैं इस बमबारी में कई लोग हताहत हुए हैं

साद बिन उमर

  • वाशिंगटन,
  • 02 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 9:34 AM IST

अमेरिका के एक शीर्ष जनरल ने कहा कि रूसी फायटर जेट ने उत्तरी सीरिया के विभिन्न छोटे गांवों में अमेरिका समर्थित लड़ाकों पर बमबारी की, क्योंकि उन्हें गलती से यह लगा कि क्षेत्र में इस्लामिक स्टेट के बल मौजूद हैं.

अमेरिकी सेना के लेफ्टीनेंट जनरल स्टीफन टाउनसेंड ने बताया कि रूसी और सीरिया ई शासन के विमानों ने मंगलवार को एलेप्पो प्रांत के अल बाब के दक्षिण पूर्व में कई गांवों पर हमला किया. इसके चलते कई लोग हताहत हुए जिनकी संख्या अभी स्पष्ट नहीं है.

Advertisement

टाउनसेंड ने कहा, 'रूसी विमानों ने संभवत: यह अनुमान लगाया कि आईएस लड़ाके क्षेत्र से बाहर निकल रहे हैं तथा बाहर निकल रहे बल जेहादियों के हैं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement