US राष्ट्रपति चुनाव में रूस ने डाला था अड़ंगा! ट्रंप के 3 पूर्व सहयोगी घिरे

ट्रंप के चुनाव अभियान के पूर्व अध्यक्ष पॉल मानफोर्ट और ट्रंप के एक अन्य पूर्व सहयोगी रूस से संबंधित मामले की जांच में आरोप तय किये जाने के दौरान अदालत में उपस्थित हुए और अमेरिका के खिलाफ साजिश रचने, मनीलॉन्ड्रिंग और अन्य आरोपों पर खुद को निर्दोष बताया.

Advertisement
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

सुरभि गुप्ता

  • वाशिंगटन,
  • 31 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 6:48 PM IST

राष्ट्रपति चुनाव के दौरान डोनाल्ड ट्रंप के सहयोगी रहे तीन लोगों को आरोपी बनाए जाने के बाद इस चुनाव में रूसी हस्तक्षेप की जांच आगे बढ़ गई है. इसी के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

ट्रंप के चुनाव अभियान के पूर्व अध्यक्ष पॉल मानफोर्ट और ट्रंप के एक अन्य पूर्व सहयोगी रूस से संबंधित मामले की जांच में आरोप तय किये जाने के दौरान अदालत में उपस्थित हुए और अमेरिका के खिलाफ साजिश रचने, मनीलॉन्ड्रिंग और अन्य आरोपों पर खुद को निर्दोष बताया.

Advertisement

दोनों को क्रमश: एक करोड़ और 50 लाख डॉलर देने पर अदालत ने रिहा किया है और उन्हें नजरबंद रखा गया है. कल लीक हुई याचिका से जुड़े कुछ दस्तावेजों के मुताबिक ट्रंप के एक अन्य पूर्व सहयोगी जॉर्ज पापाडोपौलोस ने क्रेमलिन से जुड़े अपने संबंध को लेकर एफबीआई के समक्ष झूठ बोलने की बात स्वीकार की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement