Russia Ukraine War: पुतिन के सांसद का दावा- Ukraine छोड़कर भाग गए जेलेंस्की, पुराना वीडियो दिखा रहे

Russia Ukraine War: यूक्रेन में रूसी सेना के हमले जारी हैं. इसी बीच पुतिन की पार्टी के सांसद अभय सिंह ने आजतक से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमें अगर यूक्रेन के लोगों की चिंता नहीं होती तो युद्ध एक दिन में ही खत्म हो जाता. साथ ही कहा कि यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की देश छोड़कर भाग चुके हैं. जो भी वीडियो सामने आ रहे हैं, वे सभी पुराने हैं.

Advertisement
 पुतिन के मंत्री अभय सिंह और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की पुतिन के मंत्री अभय सिंह और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की

aajtak.in

  • मॉस्को,
  • 28 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:51 PM IST
  • हम जवाबी कार्रवाई जरूर करेंगे
  • जेलेंस्की के सभी पुराने वीडियो
  • रूस को यूक्रेन के लोगों का ख्याल

Russia Ukraine War: यूक्रेन की जमीन रूसी सैना की ओर से की जा रही बमबारी, गोलीबारी और रॉकेट के हमलों से थर्रा गई है. जंग के दिन यूक्रेन औऱ रूस बातचीत की टेबल पर आ गए हैं. लेकिन फिलहाल किसी तरह की सुलह ही किरण नजर नहीं आ रही है. इसी बीच पुतिन की पार्टी के नेता ने Aajtak.in से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने साफ कहा कि हमारी सेना यूक्रेन के नागरिकों का ध्यान रख रही है, इसलिए अभी तक युद्ध चल रहा है. नहीं तो युद्ध तो एक दिन में ही खत्म हो जाता.

Advertisement

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की की भूमिका को लेकर अभय सिंह ने कहा कि बेलारूस में बैठक जारी है. अभी भी जेलेंस्की के पास अभी भी मौका है. इस दौरान उन्होंने कहा कि 2 दिन पहले हमारे स्पीकर ने कहा था कि जेलेंस्की वहां से भाग चुके हैं, ये वीडियो जारी हो रहे हैं, वो सभी पुराने हैं. उन्होंने कहा कि अगर जेलेंस्की पहले ही नाटो में शामिल होने से इनकार कर देते तो ये नौबत ही नहीं आती. अभय सिंह बोले कि यूक्रेन में राष्ट्रपति बदलना चाहिए. क्योंकि अभी वहां की सरकार पश्चिम देशों के इशारे पर चल रही है. 

परमाणु हमले पर कही ये बात
पुतिन की पार्टी के नेता अभय सिंह ने न्यूक्लियर ट्रायड को लेकर कहा कि इसे डरने की जरूरत नहीं है. लेकिन राष्ट्रपति पुतिन ने कहा है कि अगर कोई दूसरा देश हमारे देश पर हमला करता है, तो ये उसके लिए अलर्ट मोड पर रखा गया है. परमाणु हथियार का इस्तेमाल रूस यूक्रेन के खिलाफ नहीं करेगा. अगर कोई भी हम पर वार करेगा, तो हम जवाबी कार्रवाई जरूर करेंगे.

Advertisement

मुश्किल में धकेल यूक्रेन की मदद को कोई आगे नहीं आया
यूक्रेन में युद्ध को लेकर अभय सिंह बोले कि उन्होंने कहा कि ये बात बातचीत के जरिए सुलझाई जा सकती थी. इसके लिए पुतिन की ओर से ऑफर भी किया गया था. हमारी रूसी सेना पिछले कई दिन से यूक्रेन के बॉर्डर पर जमी हुई थी. रूस ने यूक्रेन को बातचीत के लिए कई मौके दिए गए, लेकिन कोई हल नहीं निकला तो हमले का फैसला लिया गया. साथ ही कहा कि दूसरे देशों ने यूक्रेन को युद्ध के लिए आगे बढ़ाया और खुद पीछे हट गए. कोई भी उनकी मदद के लिए आगे नहीं आया. 

'अमेरिका पैनिक क्रिएट कर रहा'
अभय सिंह ने पांचवें दिन भी युद्ध को लेकर कहा कि हमें यूक्रेन की आम जनता के बारे में भी फिक्र है. इसलिए अभी तक युद्ध जारी है. अगर आम जनता का ध्यान नहीं दिया जाता, तो युद्ध एक दिन में ही खत्म हो जाता. हमने यूक्रेन को घेर लिया है, लेकिन आम नागरिकों की क्षति न हो, इसका ध्यान रखा जा रहा है. वहीं अमेरिका की ओर से अपने लोगों को मॉस्को छोड़ने वाली बात पर उन्होंने कहा कि रूस में ऐसा कुछ नहीं है, यहां शांति है, ये अमेरिका की ओर से पैनिक क्रिएट करने के लिए किया जा रहा है .

Advertisement

'प्रतिबंधों ने हमें काफी मजबूत किया'
दुनियाभर की ओर से रूस पर लगाए जा रहे प्रतिबंधों को लेकर पुतिन की पार्टी के विधायक ने कहा कि ये प्रतिबंध आज से नहीं, बल्कि ये 8-10 साल से लगाते आ रहे हैं. लेकिन हम बता दें कि हमें इससे लाभ ही हुआ है. क्योंकि इस कारण हमने अपने यहां उत्पादन बढ़ा दिया. 

'रूसी इकॉनोमी का असर सभी पर पड़ेगा'
युद्ध की वजह से रूस की इकॉनोमी डाउन होने के सवाल पर अभय सिंह ने कहा कि अभी भले ही अभी रूबल (रूसी मुद्रा) डाउन हुआ है, लेकिन ये बहुत जल्द सामान्य हो जाएगा, अगर रूस की इकॉनोमी गिरती है तो इसका असर रूस ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व पर पड़ेगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement