चेतावनी...पाबंदियां और यूक्रेन को सहायता, रूस के खिलाफ G7 देशों का एक्शन प्लान

जी 7 के नेताओं ने यूक्रेन से युद्ध कर रहे रूस को बड़ी चेतावनी दे दी है. साफ शब्दों में कहा गया है कि यूक्रेन में जो भी युद्ध अपराधी मौजूद हैं, उन सभी की जिम्मेदारी हर स्तर पर तय की जाएगी. किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा.

Advertisement
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 12:28 AM IST
  • रूस को चेतावनी- तुरंत वापस ले अपनी सेना
  • युद्ध अपराधियों के खिलाफ एक्शन की तैयारी

Russia-Ukraine War: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन के खिलाफ एक जंग जरूर छेड़ दी है, लेकिन अब ये जंग कब खत्म होगी, ये जवाब उनके पास भी नहीं है. जमीन पर स्थिति हर बीतते दिन के साथ खराब होती जा रही है. रूस भी अब पूरी दुनिया में और ज्यादा आइसोलेट हो चुका है. इसी कड़ी में अब G7 के नेताओं ने भी पुतिन के खिलाफ सख्त रवैया अपनाया है.

Advertisement

जी-7 के विदेश मंत्रियों ने एक साथ बैठक कर रूस को बड़ा संदेश दिया है. साफ कर दिया गया है कि यूक्रेन में जो भी युद्ध अपराध किए गए हैं, उनके लिए सभी दोषियों की जवाबदेही तय की जाएगी. इस बात पर भी जोर दिया गया है कि रूस द्वारा बिना किसी कारण सिर्फ भड़काने के मकसद से यूक्रेन संग युद्ध शुरू किया गया जिसने कई मासूमों की जान ले ली है और लाखों लोग अपने ही देश को छोड़ने को मजबूर हो गए हैं. 

बैठक के दौरान रूस को ये भी चेतावनी दी गई है कि वो तुरंत International Court of Justice के फैसले का पालन करे जिसमें युद्ध रोकने की बात कही गई है. इसके अलावा ये भी कहा गया है कि रूस, यूक्रेन से जल्द से जल्द अपनी सेना को वापस बुला ले.

Advertisement

इस बात पर भी जोर दिया गया है कि जी-7 देशों द्वारा रूस पर और कड़ी पाबंदियां लगाई जाएंगी और Moldova जैसे देशों को सहायता दी जाएगी. जानकारी के लिए बता दें कि इस सयम यूक्रेन से पलायन करने वाले कई नागरिक Moldova में शरण लेकर बैठे हैं. ऐसे में उस छोटे देश पर काफी दवाब है, इसी वजह से जी 7 देश Moldova की मदद करने की बात कर रहे हैं.

वैसे रूस-यूक्रेन के बीच जारी युद्ध अभी भी धीमा नहीं पड़ा है. 22 दिन हो चुके हैं, कई दौर की बातचीत भी हुई है, लेकिन जमीन पर कुछ भी काम नहीं आया है. ना एक दूसरे का कोई प्रस्ताव माना जा रहा है और ना ही किसी भी तरह के समझौते पर सहमति बन रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement