Russia Ukraine War Updates: रूस और यूक्रेन की जंग का आज सोमवार को पांचवा दिन है. रूस ने खारकीव पर रॉकेट से हमले किए. यूक्रेन के आंतरिक मंत्रालय का दावा है कि इस हमले में कई नागरिकों मौत हुई है. उधर, अमेरिका ने अपने नागरिकों को रूस से लौटने की सलाह दी है. इन सबके बीच पीएम मोदी ने यूक्रेन के मुद्दे पर बैठक बुलाई है. इससे पहले मोदी सरकार ने भारतीयों को यूक्रेन से निकालने के लिए चार मंत्रियों को यूक्रेन के पड़ोसी देशों में भेजने का फैसला कियाा है.
भारतीय जनता पार्टी ने यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों के लिए हेल्पलाइन सेवा शुरू की है. राजस्थान बीजेपी के अध्यक्ष सतीश पुनिया ने कहा है कि केंद्र सरकार यूक्रेन में फंसे हर एक छात्र को निकालने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने बताया कि यूक्रेन में फंसे छात्रों के लिए पार्टी ने हेल्पलाइन नंबर 08929208080 जारी किया है. ये हेल्पलाइन नंबर 24 घंटे काम करेगा.
ऑपरेशन गंगा के तहत एक और विमान बुखारेस्ट से रवाना हुआ. इस विमान में 182 भारतीय छात्र सवार हैं. ये विमान दिल्ली में लैंड करेगा.
यूक्रेन से भारतीय नागरिकों को निकालने में रोमानिया द्वारा दी जा रही मदद के लिए पीएम मोदी और रोमानिया के पीएम निकोले इओनेल सियुको से फोन पर बात की. प्रधानमंत्री ने भारतीय नागरिकों को बिना वीजा के रोमानिया में प्रवेश करने और भारत से विशेष निकासी उड़ानों की अनुमति देने के रोमानिया के कदम की तारीफ की. इस दौरान पीएम मोदी ने
पीएम मोदी ने यूक्रेन में जारी हिंसा और मानवीय संकट पर भी चिंता व्यक्त की और बातचीत से मामले को निपटाने की जरूरत को दोहराया. उन्होंने राष्ट्रों की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करने के महत्व पर भी जोर दिया.
फिनलैंड ने यूक्रेन को हथियार भेजने का ऐलान किया है. फिनलैंड यूक्रेन को 2500 असॉल्ट राइफल, 150000 कारतूस, 1500 एंटी टैंक वेपन और 70000 पैक्स भेजेगा.
रूस की सेना यूक्रेन की राजधानी कीव की ओर बढ़ रही है. हमले के डर से लोगों ने रेलवे स्टेशनों पर शरण ली है. लेकिन अब हालात ये हो गए हैं कि रेलवे स्टेशन फुल हो गए हैं. इनमें और लोगों के शरण लेने की जगह नहीं बची है. ऐसे में लोगों ने अब राजधानी कीव से बाहर जाना शुरू कर दिया है.
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से फोन पर बात की. इस दौरान पुतिन ने कहा कि यूक्रेन समाधान तभी संभव है जब रूस के सुरक्षा हितों पर विचार किया जाए.
संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा, मानवीय सहायता महत्वपूर्ण है, यह कोई समाधान नहीं है. एकमात्र समाधान शांति के माध्यम से है. मैंने यूक्रेन के राष्ट्रपति को आश्वासन दिया है कि यूएन सहायता करना जारी रखेगा, उन्हें नहीं छोड़ेगा.
UNGA ने कहा, हम सभी पक्षों से तत्काल सीजफायर की अपील करते हैं. सभी पक्ष संयम बरतें और बातचीत शुरू करें. कूटनीति और संवाद कायम रहना चाहिए.
यूक्रेन पर UN का 11वां आपातकालीन विशेष सत्र शुरू हो गया. यूक्रेन पर रूस के हमले के विरोध में सदस्य देशों ने मौन रखा. इसके बाद सत्र की कार्रवाई शुरू हुई.
रूस के विदेश मंत्री लावरोव ने अपना यूएन (जिनेवा) का दौरा रद्द कर दिया. ये दौरा ईयू द्वारा रूस के लिए एयरस्पेस बंद रखने की वजह से रद्द किया गया है.
यूक्रेन के हालात पर पीएम मोदी जल्द बैठक करेंगे.
हवाई यात्रा पर प्रतिबंध के जवाब में रूस ने 36 देशों की एयरलाइनों की उड़ानों को बैन करने का फैसला किया है.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, हम सभी भारतीय नागरिकों और छात्रों से अपील करते हैं कि आप पश्चिमी यूक्रेन की तरफ जाएं. आप वहां पर सीधे बॉर्डर की तरफ ना जाएं. बॉर्डर पर बहुत भीड़ है. हम अनुरोध करते हैं आप नजदीकी शहर में जाएं. आप वहां पर रुके हमारी टीमें वहां पर मदद करेंगी. हमारे पास मोल्दोवा के माध्यम से एक नया मार्ग है, यह अब शुरू हो गया है. हमारी टीम आपकी सहायता करेगी. हमारी टीमें रोमानिया के माध्यम से भारतीयों को निकालने में सहायता करेंगी.
उन्होंने बताया कि अब तक, लगभग 1,400 भारतीय नागरिकों को लेकर छह उड़ानें भारत आ चुकी हैं. बुखारेस्ट (रोमानिया) से चार उड़ानें और बुडापेस्ट (हंगरी) से दो उड़ानें भारत आई हैं.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया कि भारत द्वारा एडवाइजरी जारी किए जाने के बाद से लगभग 8,000 भारतीय नागरिक यूक्रेन छोड़ चुके हैं. उन्होंने कहा, निकासी के प्रयास जारी हैं. जमीन पर स्थिति जटिल बनी हुई है. कहीं कहीं स्थिति चिंताजनक है. लेकिन हम अपने निकासी के प्रयास को तेज करने में सक्षम हैं.
यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाने का ऑपरेशन लगातार जारी है. इसे ऑपरेशन गंगा नाम दिया गया है. इसके तहत सोमवार को 240 भारतीय छात्रों को लेकर 6वीं फ्लाइट दिल्ली पहुंची. यह फ्लाइट बुडापेस्ट से आई है.
यूक्रेन के सुरक्षाबलों ने दावा किया है कि कीव में स्थिति में काबू में है. अभी भी कीव यूक्रेन के नियंत्रण में ही है. रूस के कब्जा करने के प्रयास असफल हुए हैं.
बातचीत के बीच रूसी रक्षा मंत्रालय ने बड़ा दावा किया है. रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि यूक्रेन के एयरस्पेस पर हमारा कब्जा हो गया है.
बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने यूक्रेन में फंसे भारतीयों के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि सही समय पर सही फैसले न लिए जाने के कारण 15 हजार से अधिक छात्र भारी अव्यवस्था के बीच अभी भी युद्धभूमि में फंसे हुए हैं.
उन्होंने कहा, ठोस रणनीतिक और कूटनैतिक कार्यवाही कर इनकी सुरक्षित वापसी इन पर कोई उपकार नहीं बल्कि हमारा दायित्व है. हर आपदा में 'अवसर' नहीं खोजना चाहिए.
यूक्रेन के विदेश मंत्री ने एक बार फिर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर निशाना साधा है. यूक्रेन के विदेश मंत्री पुतिन को 21 वीं सदी का हिटलर बताया.
रूस और यूक्रेन के बीच जंग थमेगी या नहीं, इसपर आज दोपहर तक फैसला हो सकता है. दरअसल, बेलारूस में रूस-यूक्रेन के बीच बातचीत शुरू हो गई है. रूस और यूक्रेन का डेलिगेशन बातचीत के लिए बेलारूस पहुंचा है. यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय का कहना है कि रूस के साथ बातचीत का उसका मुख्य लक्ष्य तत्काल युद्धविराम और रूसी सैनिकों की वापसी है.
यूक्रेन पर रूस के हमले लगातार जारी हैं. इसी बीच रूस ने यूक्रेन के लोगों को राजधानी कीव छोड़ने के लिए कहा है. रूसी सेना ने कहा कि यूक्रेन की राजधानी में रहने वाले लोग चाहें तो शहर छोड़ने के लिए एक सुरक्षित कॉरिडोर का इस्तेमाल कर सकते हैं.
संयुक्त राष्ट्र ने दावा किया है कि यूक्रेन में हुई जंग में 102 नागरिक मारे गए हैं, जिसमें सात बच्चे भी शामिल हैं. वहीं यूक्रेन के राष्ट्रपति का दावा है कि यूक्रेन की सेना ने 4500 रूसी सैनिकों को मार गिराया. उन्होंने अब यूक्रेन के लिए EU की मान्यता की मांग की है.
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने अपने ट्विटर हैंडल से भी कुछ ट्वीट किए हैं. इसमें रूसी सैनिकों से अपील की गई है. लिखा है कि अपनी जान बचाएं और जाएं. आगे लिखा है कि जब मैं राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ रहा था तो कहा था कि हम सब राष्ट्रपति होंगे क्योंकि देश के प्रति हम सब की जिम्मेदारी है. अब ऐसा ही हुआ है. सब योद्धा की तरह हैं.
संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद ने पुष्टि की है कि यूक्रेन में 94 लोगों की मौत हुई है.
रूस और यूक्रेन का दल बातचीत के लिए बेलारूस पहुंच चुका है. इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय का कहना है कि रूस के साथ बातचीत का उसका मुख्य लक्ष्य तत्काल युद्धविराम और रूसी सैनिकों की वापसी है.
जंग के बीच यूरोप के देश Latvia की संसद ने एक प्रस्ताव पास किया है. इसमें कहा गया है कि अगर Latvia के आम लोग जाकर यूक्रेन में लड़ना चाहते हैं तो जा सकते हैं. बता दें कि लातविया NATO का सदस्य है, जिसके खिलाफ रूस ने यह जंग छेड़ी हुई है.
जंग के बीच यूक्रेन को अमेरिकी मदद मिलना शुरू हो चुकी है ऐसा लग रहा है. दरअसल, रूसी सेना ने Mariupol से यूएस मेड एंटी टैंक मिसाइल लॉन्चर जब्त किया है.
यूक्रेन के Shehyni गांव में फंसे भारतीयों को लेने के लिए बसें पहुंच गई हैं. यहां से इनको दूसरी जगह लेकर जाया जाएगा. फिर वहां से इनको पोलैंड के रास्ते से भारत लाया जाएगा.
रूस ने आज सुबह यूक्रेन के Zhytomyr एयरपोर्ट पर हमला किया था. इसमें Iskander मिसाइल का इस्तेमाल हुआ था. यह एयर स्ट्राइक बेलारूस की तरफ से छोड़ी गई थी. बेलारूस ने कहा था कि वह अपने इलाके का इस्तेमाल रूस को एयर स्ट्राइक के लिए नहीं करने देगा, बावजूद इसके ऐसा हुआ. Zhytomyr में हुए हमले में पुरानी इमारत को भी नुकसान पहुंचा था. यहां एक सिनेमा भी हुआ करता था.
एयरइंडिया के बाद अब स्पाइसजेट भी भारतीय को यूक्रेन से निकालने में मदद करेगी. स्पाइसेट हंगरी (Budapest) के लिए स्पेशल फ्लाइट चलाएगी. इन स्पेशल फ्लाइट के लिए Boeing 737 का इस्तेमाल किया जाएगा. SpiceJet की ये फ्लाइट दिल्ली वापस आएंगी.
इस बीच यूक्रेन से एक और ट्रेन लोगों को लेकर हंगरी के Zahony पहुंची है. इसमें कई भारतीय छात्र भी शामिल हैं.
यूक्रेन की राजधानी कीव से वीकेंड कर्फ्यू हटने की जानकारी आई है. वहां सभी छात्रों को कहा गया है कि वे रेल पकड़कर अपने आगे के सफर के लिए जाएं. सभी से पश्चिमी हिस्से की तरफ जाने को कहा गया है. यूक्रेनी रेलवे फंसे छात्रों को निकालने के लिए स्पेशल ट्रेन चला रही है.
दूसरी तरफ यूक्रेन में मौजूद अलगाववादी संगठन Donetsk People Republic ने लोगों को जुटने के लिए मना कर दिया है. कहा गया है कि जंग के लिए और लड़ाकों की जरूरत अभी नहीं है.
रूस और यूक्रेन के बीच बातचीत का मंच तैयार हो चुका है. यह बातचीत बेलारूस में होनी है. बेलारूस के विदेश मंत्रालय ने एक फोटो ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.
जंग के बीच यूक्रेन और रूस में बातचीत की पहल हुई है. न्यूज वेबसाइट Sputnik के मुताबिक, यूक्रेन का जो डेलिगेशन बातचीत के लिए निकला था, वह बेलारूस पहुंच चुका है. यूक्रेन के राष्ट्रपति ने पहले ही कहा था कि बेलारूस की सीमा पर रूस-यूक्रेन की बातचीत हो सकती है.
यूक्रेन संकट पर पीएम मोदी की हाई लेवल मीटिंग में बड़ा फैसला हुआ है. इसमें तय किया गया है कि चार मंत्रियों को यूक्रेन के पड़ोसी देशों में भेजा जाएगा, जो भारतीय लोगों और छात्रों को निकालने में मदद करेंगे. जिन मंत्रियों को भेजा जा रहा है उनमें हरदीप पुरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, किरेन रिजिजू और जनरल वीके सिंह का नाम शामिल है.
यूक्रेन में 26-27 फरवरी को एक सर्वे हुआ है. इसके मुताबिक, 70 फीसदी लोगों को लगता है कि जंग में यूक्रेन की जीत होगी. वहीं 91 फीसदी राष्ट्रपति जेलेंस्की को सपोर्ट कर रहे हैं. सर्वे के मुताबिक, यूक्रेन के लोगों में निराशावादी विचारों की कमी और सैन्य दल के प्रति भरोसा चरम पर है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन संकट पर हाईलेवल मीटिंग बुलाई है. सूत्रों के मुताबिक, कुछ केंद्रीय मंत्री निकासी के समन्वय के लिए यूक्रेन के पड़ोसी देशों में जा सकते हैं.
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की की हत्या करने के लिए 400 हथियारबंद लड़ाके कीव में प्रवेश कर चुके हैं. ये भाड़े के लड़ाके क्रेमलिन के आदेश पर कीव में घुसे हैं और किसी भी कीमत पर राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की की हत्या करना चाहते हैं, ताकि कीव में रूस समर्थित सरकार बैठाई जा सके. ये सनसनीखेज दावा द टाइम्स पत्रिका ने किया है. खबरों के अनुसार वैगनर ग्रुप, राष्ट्रपति पुतिन के सबसे करीबी सहयोगियों में से एक द्वारा संचालित एक निजी मिलिशिया है. पांच सप्ताह पहले अफ्रीका से भाड़े के इन सैनिकों ने रुपये पैसे के लालच में ज़ेलेंस्की की सरकार को नष्ट करने के मिशन पर उड़ान भरी थी. इनके मिशन की जानकारी यूक्रेन की सरकार को शनिवार की सुबह मिली है. इसके बाद यूक्रेन सरकार ने राष्ट्रपति की सुरक्षा और बढ़ा दी गई है. इस मिशन की जानकारी मिलते ही यूक्रेन की सरकार ने राजधानी 36 घंटे का हार्ड कर्फ्यू लगा दिया गया है और नागरिकों से कहा गया है कि अगर कोई भी इस दौरान बाहर दिखा तो उसे गोली मारी जा सकती है.
यूक्रेन की राजधानी कीव में एयर रेड अलर्ट जारी हो गया है. इस अलर्ट के बाद आम लोगों को जल्द से जल्द किसी सुरक्षित स्थान पर जाने के निर्देश दिए गए हैं. बता दें कि आज सुबह भी कीव और खारकीव में धमाके सुनाई दिए थे.
जंग के बीच कनाडा ने रूस पर एयरस्पेस नियमों को तोड़ने का आरोप लगाया है. कनाडा ने रूसी फ्लाइट्स पर पाबंदी लगाई हुई है, इसमें रूस कनाडा के एयरस्पेस का इस्तेमाल नहीं कर सकता. लेकिन अब कहा गया है कि Aeroflot Flight 111 ने इस पाबंदी को तोड़कर एयरस्पेस का इस्तेमाल किया है.
यूक्रेन के पास जो दुनिया का सबसे बड़ा कार्गो विमान An-225 था उसको रूस ने नष्ट कर दिया है. फोटोज में दिखाई दिया है कि जिस hangar (एयरक्राफ्ट को पार्क करने की जगह) में An-225 को रखा गया था वह 26 फरवरी तक ठीक था. फिर 27 फरवरी को एक मिसाइल हमले में hangar को तोड़ते हुए छत को पार कर गया था, जिसमें An-225 को नुकसान हुआ.
रूसी हमले के बीच एक मिसाइल आज Chernihiv शहर में स्थित रिहायशी बिल्डिंग में फंस गई. इससे उसके दो फ्लोर में आग लग गई. आगजनी में कितना नुकसान हुआ है, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है. Chernihiv कीव से 150 किलोमीटर दूर है.
यूरोपियन संघ (European Union) ने जंग के बीच बड़ा फैसला लिया है. उसने अपने क्षेत्र से रूसी प्लेन के टेक-ऑफ और लैंडिंग पर रोक लगा दी है. इसके साथ-साथ रूस अब उसके फ्लाइिंग जोन का भी इस्तेमाल नहीं कर पाएगा.
यूक्रेन में फंसे 249 भारतीय नागरिकों को लेकर बुखारेस्ट (रोमानिया) से रवाना हुई पांचवीं ऑपरेशन गंगा फ्लाइट दिल्ली एयरपोर्ट पहुंच गई है. एक छात्रा ने बताया, 'हम वापस आ गए हैं तो हमें बहुत खुशी है। यूक्रेन में हमारे लिए स्थिति बहुत कठिन थी, हम उम्मीद छोड़ चुके थे.'
यूक्रेन की राजधानी कीव और अहम शहर खारकीव में सोमवार सुबह फिर धमाके सुनाई दिए हैं. यहां रूसी सेना कब्जे की पूरी कोशिशों में लगी है.
यूक्रेन का दावा है कि उसने युद्ध में अबतक रूस को काफी नुकसान पहुंचाया है. 27 फरवरी तक रूस के 4,500 सैनिकों को मारने के अलावा करीब 150 टैंक, 700 सैन्य वाहन, 60 फ्यूल टैंक, 26 हेलिकॉप्टर्स नष्ट करने का दावा किया जा रहा है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन को कहा है कि यूक्रेन के लिए अगले 24 घंटे बेहद अहम हैं.
बेलारूस ने संवैधानिक जनमत संग्रह पास किया. इसमें गैर परमाणु स्टेटस को खत्म किया गया है, जिससे रूसी परमाणु हथियारों को वहां तैनात करने का रास्ता साफ हो गया है.
बेलारूस में 530 लोगों को हिरासत में लिया गया है. ये लोग रूस के यूक्रेन में एक्शन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे. पकड़े गए लोग Viasna human rights centre से जुड़े हुए हैं. बेलारूस में रविवार को करीब 12 शहरों में प्रदर्शन हुए थे, जिनके बाद इनको गिरफ्तार किया गया.
यूक्रेन के आंतरिक मंत्रालय ने कहा है कि रूस के हमलों में यूक्रेन के 352 नागरिक मारे गए हैं. इनमें 14 बच्चे भी शामिल हैं. वहीं, अब तक 116 बच्चों समेत 1684 लोग जख्मी हुए हैं. हालांकि, मंत्रालय ने युद्ध में कितने सैनिक मारे गए, यह जानकारी नहीं दी. वहीं, रूस ने दावा किया है कि वे सिर्फ यूक्रेन के सैन्य संस्थानों पर हमला कर रहे हैं. यूक्रेन की जनता को इससे कोई खतरा नहीं है.
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने यूके के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और पोलेंड के राष्ट्रपति आंद्रेजेज डूडा से देश की मौजूदा सुरक्षा स्थिति के बारे में बात की. इस दौरान दोनों देशों के बीच रूस का मुकाबला करने के लिए संयुक्त कदमों पर सहमति बनी.
UNGA के अध्यक्ष अब्दुल्ला शाहिद 28 फरवरी 2022 की सुबह 10 बजे (अमेरिकी समयानुसार) न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में महासभा के 11वें विशेष सत्र की अध्यक्षता करेंगे.
यूक्रेन के आंतरिक मंत्रालय ने दावा किया है कि रूस के हमलों में 352 नागरिकों की मौत हुई है. इनमें 14 बच्चे शामिल हैं.
अमेरिका ने शुक्रवार को पहली बार यूक्रेन को स्टिंगर मिसाइलों की सीधी डिलीवरी करने को मंजूरी दी है. अमेरिका स्टिंगर मिसाइलों को कब यूक्रेन को देगा, अभी यह तय नहीं है. लेकिन अमेरिकी अफसरों का कहना है कि यू.एस. वर्तमान में शिपमेंट के लॉजिस्टिक्स पर काम कर रहा है. अमेरिका ने यह फैसला जर्मनी के उस ऐलान के बाद किया, जिसमें यूक्रेन को 500 स्टिंगर मिसाइल और अन्य हथियार देने का फैसला किया गया है. हाई-स्पीड स्टिंगर बहुत सटीक मिसाइल होती है. यह हेलिकॉप्टर या अन्य किसी भी विमान को मार गिराने में सक्षम होती है. दरअसल, यूक्रेन दूसरे देशों से अधिक से अधिक शक्तिशाली हथियारों की मांग कर रहा है.