Advertisement

Russia Ukraine War Updates: यूक्रेन पर UN का 11वां आपातकालीन सत्र, UNGA ने कहा- सभी पार्टी जल्द सीजफायर करें

aajtak.in | कीव | 01 मार्च 2022, 2:03 AM IST

Russia Ukraine War Updates: यूक्रेन की राजधानी कीव और खारकीव शहर पर रूसी सेना के हमले जारी है. इधर भारतीयों को यूक्रेन से निकालने के लिए मोदी सरकार ने नया प्लान बनाया है. इसमें चार मंत्रियों को यूक्रेन के पड़ोसी देशों में भेजा जाएगा.

हाइलाइट्स

  • यूक्रेन का दावा- रूसी हमले में मारे गए 352 आम नागरिक

Russia Ukraine War Updates: रूस और यूक्रेन की जंग का आज सोमवार को पांचवा दिन है. रूस ने खारकीव पर रॉकेट से हमले किए. यूक्रेन के आंतरिक मंत्रालय का दावा है कि इस हमले में कई नागरिकों मौत हुई है. उधर, अमेरिका ने अपने नागरिकों को रूस से लौटने की सलाह दी है. इन सबके बीच पीएम मोदी ने यूक्रेन के मुद्दे पर बैठक बुलाई है. इससे पहले मोदी सरकार ने भारतीयों को यूक्रेन से निकालने के लिए चार मंत्रियों को यूक्रेन के पड़ोसी देशों में भेजने का फैसला कियाा है.

11:35 PM (3 वर्ष पहले)

यूक्रेन में फंसे छात्रों के लिए BJP ने शुरू की हेल्पलाइन

Posted by :- Bikesh Tiwari

भारतीय जनता पार्टी ने यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों के लिए हेल्पलाइन सेवा शुरू की है. राजस्थान बीजेपी के अध्यक्ष सतीश पुनिया ने कहा है कि केंद्र सरकार यूक्रेन में फंसे हर एक छात्र को निकालने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने बताया कि यूक्रेन में फंसे छात्रों के लिए पार्टी ने हेल्पलाइन नंबर 08929208080 जारी किया है. ये हेल्पलाइन नंबर 24 घंटे काम करेगा.

11:12 PM (3 वर्ष पहले)

ऑपरेशन गंगा के तहत एक और विमान बुखारेस्ट से रवाना

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

ऑपरेशन गंगा के तहत एक और विमान बुखारेस्ट से रवाना हुआ. इस विमान में 182 भारतीय छात्र सवार हैं. ये विमान दिल्ली में लैंड करेगा. 

 

11:08 PM (3 वर्ष पहले)

पीएम मोदी ने रोमानिया के प्रधानमंत्री से की बात

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

यूक्रेन से भारतीय नागरिकों को निकालने में रोमानिया द्वारा दी जा रही मदद के लिए पीएम मोदी और रोमानिया के पीएम निकोले इओनेल सियुको से फोन पर बात की. प्रधानमंत्री ने भारतीय नागरिकों को बिना वीजा के रोमानिया में प्रवेश करने और भारत से विशेष निकासी उड़ानों की अनुमति देने के रोमानिया के कदम की तारीफ की. इस दौरान पीएम मोदी ने 

पीएम मोदी ने यूक्रेन में जारी हिंसा और मानवीय संकट पर भी चिंता व्यक्त की और बातचीत से मामले को निपटाने की जरूरत को दोहराया. उन्होंने राष्ट्रों की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करने के महत्व पर भी जोर दिया. 
 

11:02 PM (3 वर्ष पहले)

यूक्रेन को हथियार देगा फिनलैंड 

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

फिनलैंड ने यूक्रेन को हथियार भेजने का ऐलान किया है. फिनलैंड यूक्रेन को 2500 असॉल्ट राइफल, 150000 कारतूस, 1500 एंटी टैंक वेपन और 70000 पैक्स भेजेगा.  
 

Advertisement
10:04 PM (3 वर्ष पहले)

कीव में रेलवे स्टेशन फुल, लोगों ने राजधानी छोड़ना शुरू किया

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

रूस की सेना यूक्रेन की राजधानी कीव की ओर बढ़ रही है. हमले के डर से लोगों ने रेलवे स्टेशनों पर शरण ली है. लेकिन अब हालात ये हो गए हैं कि रेलवे स्टेशन फुल हो गए हैं. इनमें और लोगों के शरण लेने की जगह नहीं बची है. ऐसे में लोगों ने अब राजधानी कीव से बाहर जाना शुरू कर दिया है.

9:12 PM (3 वर्ष पहले)

पुतिन ने की फ्रांस के राष्ट्रपति से बात

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से फोन पर बात की. इस दौरान पुतिन ने कहा कि यूक्रेन समाधान तभी संभव है जब रूस के सुरक्षा हितों पर विचार किया जाए. 
 

9:11 PM (3 वर्ष पहले)

यूएन यूक्रेन की मदद जारी रखेगा- एंटोनियो गुटेरेस

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा, मानवीय सहायता महत्वपूर्ण है, यह कोई समाधान नहीं है. एकमात्र समाधान शांति के माध्यम से है. मैंने यूक्रेन के राष्ट्रपति को आश्वासन दिया है कि यूएन सहायता करना जारी रखेगा, उन्हें नहीं छोड़ेगा. 

9:03 PM (3 वर्ष पहले)

सभी पक्ष सीजफायर करें- UN

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

UNGA ने कहा, हम सभी पक्षों से तत्काल सीजफायर की अपील करते हैं. सभी पक्ष संयम बरतें और बातचीत शुरू करें. कूटनीति और संवाद कायम रहना चाहिए. 

8:49 PM (3 वर्ष पहले)

यूक्रेन पर UN का 11वां आपातकालीन विशेष सत्र शुरू

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

यूक्रेन पर UN का 11वां आपातकालीन विशेष सत्र शुरू हो गया. यूक्रेन पर रूस के हमले के विरोध में सदस्य देशों ने मौन रखा. इसके बाद सत्र की कार्रवाई शुरू हुई. 

Advertisement
7:22 PM (3 वर्ष पहले)

रूस के विदेश मंत्री ने जिनेवा दौरा रद्द किया

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

रूस के विदेश मंत्री लावरोव ने अपना यूएन (जिनेवा) का दौरा रद्द कर दिया. ये दौरा ईयू द्वारा रूस के लिए एयरस्पेस बंद रखने की वजह से रद्द किया गया है. 

6:56 PM (3 वर्ष पहले)

यूक्रेन के हालात पर पीएम मोदी जल्द करेंगे बैठक

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

यूक्रेन के हालात पर पीएम मोदी जल्द बैठक करेंगे. 

6:50 PM (3 वर्ष पहले)

रूस ने 36 देशों की फ्लाइट्स पर लगाई रोक

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

हवाई यात्रा पर प्रतिबंध के जवाब में रूस ने 36 देशों की एयरलाइनों की उड़ानों को बैन करने का फैसला किया है. 

6:03 PM (3 वर्ष पहले)

पश्चिमी यूक्रेन की तरफ जाएं छात्र- विदेश मंत्रालय

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, हम सभी भारतीय नागरिकों और छात्रों से अपील करते हैं कि आप पश्चिमी यूक्रेन की तरफ जाएं. आप वहां पर सीधे बॉर्डर की तरफ ना जाएं. बॉर्डर पर बहुत भीड़ है. हम अनुरोध करते हैं आप नजदीकी शहर में जाएं. आप वहां पर रुके हमारी टीमें वहां पर मदद करेंगी. हमारे पास मोल्दोवा के माध्यम से एक नया मार्ग है, यह अब शुरू हो गया है. हमारी टीम आपकी सहायता करेगी. हमारी टीमें रोमानिया के माध्यम से भारतीयों को निकालने में सहायता करेंगी. 

5:54 PM (3 वर्ष पहले)

'यूक्रेन से 1400 नागरिकों की हुई वतन वापसी'

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

उन्होंने बताया कि अब तक, लगभग 1,400 भारतीय नागरिकों को लेकर छह उड़ानें भारत आ चुकी हैं. बुखारेस्ट (रोमानिया) से चार उड़ानें और बुडापेस्ट (हंगरी) से दो उड़ानें भारत आई हैं. 

Advertisement
5:53 PM (3 वर्ष पहले)

8000 भारतीयों ने छोड़ा यूक्रेन- भारतीय विदेश मंत्रालय

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया कि भारत द्वारा एडवाइजरी जारी किए जाने के बाद से लगभग 8,000 भारतीय नागरिक यूक्रेन छोड़ चुके हैं. उन्होंने कहा, निकासी के प्रयास जारी हैं. जमीन पर स्थिति जटिल बनी हुई है. कहीं कहीं स्थिति चिंताजनक है. लेकिन हम अपने निकासी के प्रयास को तेज करने में सक्षम हैं. 

5:30 PM (3 वर्ष पहले)

आपरेशन गंगा के तहत 240 भारतीय छात्रों को लेकर दिल्ली पहुंची 6वीं फ्लाइट

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाने का ऑपरेशन लगातार जारी है. इसे ऑपरेशन गंगा नाम दिया गया है. इसके तहत सोमवार को 240 भारतीय छात्रों को लेकर 6वीं फ्लाइट दिल्ली पहुंची. यह फ्लाइट बुडापेस्ट से आई है. 

4:24 PM (3 वर्ष पहले)

यूक्रेन के नियंत्रण में ही है राजधानी कीव- यूक्रेनी सेना

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

यूक्रेन के सुरक्षाबलों ने दावा किया है कि कीव में स्थिति में काबू में है. अभी भी कीव यूक्रेन के नियंत्रण में ही है. रूस के कब्जा करने के प्रयास असफल हुए हैं. 

4:13 PM (3 वर्ष पहले)

यूक्रेन के एयरस्पेस पर हमारा कब्जा- रूसी रक्षा मंत्रालय

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

बातचीत के बीच रूसी रक्षा मंत्रालय ने बड़ा दावा किया है. रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि यूक्रेन के एयरस्पेस पर हमारा कब्जा हो गया है. 

4:12 PM (3 वर्ष पहले)

छात्रों की निकासी को लेकर वरुण गांधी ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने यूक्रेन में फंसे भारतीयों के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि सही समय पर सही फैसले न लिए जाने के कारण 15 हजार से अधिक छात्र भारी अव्यवस्था के बीच अभी भी युद्धभूमि में फंसे हुए हैं. 

उन्होंने कहा, ठोस रणनीतिक और कूटनैतिक कार्यवाही कर इनकी सुरक्षित वापसी इन पर कोई उपकार नहीं बल्कि हमारा दायित्व है. हर आपदा में 'अवसर' नहीं खोजना चाहिए. 

Advertisement
4:10 PM (3 वर्ष पहले)

यूक्रेन के विदेश मंत्री ने पुतिन को 21 वीं सदी का हिटलर बताया

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

यूक्रेन के विदेश मंत्री ने एक बार फिर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर निशाना साधा है. यूक्रेन के विदेश मंत्री पुतिन को 21 वीं सदी का हिटलर बताया. 

4:01 PM (3 वर्ष पहले)

रूस और यूक्रेन के बीच बातचीत शुरू

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

रूस और यूक्रेन के बीच जंग थमेगी या नहीं, इसपर आज दोपहर तक फैसला हो सकता है. दरअसल, बेलारूस में रूस-यूक्रेन के बीच बातचीत शुरू हो गई है. रूस और यूक्रेन का डेलिगेशन बातचीत के लिए बेलारूस पहुंचा है. यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय का कहना है कि रूस के साथ बातचीत का उसका मुख्य लक्ष्य तत्काल युद्धविराम और रूसी सैनिकों की वापसी है.

3:58 PM (3 वर्ष पहले)

कीव छोड़ दें लोग- रूस

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

यूक्रेन पर रूस के हमले लगातार जारी हैं. इसी बीच रूस ने यूक्रेन के लोगों को राजधानी कीव छोड़ने के लिए कहा है. रूसी सेना ने कहा कि यूक्रेन की राजधानी में रहने वाले लोग चाहें तो शहर छोड़ने के लिए एक सुरक्षित कॉरिडोर का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

3:15 PM (3 वर्ष पहले)

यूक्रेन में मारे गए 102 नागरिक - UN

Posted by :- Vishnu Rawal

संयुक्त राष्ट्र ने दावा किया है कि यूक्रेन में हुई जंग में 102 नागरिक मारे गए हैं, जिसमें सात बच्चे भी शामिल हैं. वहीं यूक्रेन के राष्ट्रपति का दावा है कि यूक्रेन की सेना ने 4500 रूसी सैनिकों को मार गिराया. उन्होंने अब यूक्रेन के लिए EU की मान्यता की मांग की है.

3:11 PM (3 वर्ष पहले)

जेलेंस्की बोले- जान बचाएं और जाएं रूसी सैनिक

Posted by :- Vishnu Rawal

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने अपने ट्विटर हैंडल से भी कुछ ट्वीट किए हैं. इसमें रूसी सैनिकों से अपील की गई है. लिखा है कि अपनी जान बचाएं और जाएं. आगे लिखा है कि जब मैं राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ रहा था तो कहा था कि हम सब राष्ट्रपति होंगे क्योंकि देश के प्रति हम सब की जिम्मेदारी है. अब ऐसा ही हुआ है. सब योद्धा की तरह हैं.

Advertisement
2:41 PM (3 वर्ष पहले)

UN बोला- यूक्रेन में 94 लोगों की हुई मौत

Posted by :- Vishnu Rawal

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद ने पुष्टि की है कि यूक्रेन में 94 लोगों की मौत हुई है.

2:23 PM (3 वर्ष पहले)

राष्ट्रपति जेलेंस्की बोले- तुरंत वापस जाएं रूसी सैनिक

Posted by :- Vishnu Rawal

रूस और यूक्रेन का दल बातचीत के लिए बेलारूस पहुंच चुका है. इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय का कहना है कि रूस के साथ बातचीत का उसका मुख्य लक्ष्य तत्काल युद्धविराम और रूसी सैनिकों की वापसी है.

1:30 PM (3 वर्ष पहले)

यूक्रेन में जाकर लड़ना चाहते हैं तो जाएं - Latvia का ऐलान

Posted by :- Vishnu Rawal

जंग के बीच यूरोप के देश Latvia की संसद ने एक प्रस्ताव पास किया है. इसमें कहा गया है कि अगर Latvia के आम लोग जाकर यूक्रेन में लड़ना चाहते हैं तो जा सकते हैं. बता दें कि लातविया NATO का सदस्य है, जिसके खिलाफ रूस ने यह जंग छेड़ी हुई है.

12:46 PM (3 वर्ष पहले)

यूक्रेन को पहुंचने लगी अमेरिकी मदद?

Posted by :- Vishnu Rawal

जंग के बीच यूक्रेन को अमेरिकी मदद मिलना शुरू हो चुकी है ऐसा लग रहा है. दरअसल, रूसी सेना ने Mariupol से यूएस मेड एंटी टैंक मिसाइल लॉन्चर जब्त किया है.

 

12:43 PM (3 वर्ष पहले)

Shehyni गांव से निकाले जा रहे भारतीय

Posted by :- Vishnu Rawal

यूक्रेन के Shehyni गांव में फंसे भारतीयों को लेने के लिए बसें पहुंच गई हैं. यहां से इनको दूसरी जगह लेकर जाया जाएगा. फिर वहां से इनको पोलैंड के रास्ते से भारत लाया जाएगा.

Advertisement
12:32 PM (3 वर्ष पहले)

Zhytomyr एयरपोर्ट पर Iskander मिसाइल से वार

Posted by :- Vishnu Rawal

रूस ने आज सुबह यूक्रेन के Zhytomyr एयरपोर्ट पर हमला किया था. इसमें Iskander मिसाइल का इस्तेमाल हुआ था. यह एयर स्ट्राइक बेलारूस की तरफ से छोड़ी गई थी. बेलारूस ने कहा था कि वह अपने इलाके का इस्तेमाल रूस को एयर स्ट्राइक के लिए नहीं करने देगा, बावजूद इसके ऐसा हुआ. Zhytomyr में हुए हमले में पुरानी इमारत को भी नुकसान पहुंचा था. यहां एक सिनेमा भी हुआ करता था.

12:28 PM (3 वर्ष पहले)

स्पाइसजेट भी फंसे भारतीयों को निकालने में करेगी मदद

Posted by :- Vishnu Rawal

एयरइंडिया के बाद अब स्पाइसजेट भी भारतीय को यूक्रेन से निकालने में मदद करेगी. स्पाइसेट हंगरी (Budapest) के लिए स्पेशल फ्लाइट चलाएगी. इन स्पेशल फ्लाइट के लिए Boeing 737 का इस्तेमाल किया जाएगा. SpiceJet की ये फ्लाइट दिल्ली वापस आएंगी.

इस बीच यूक्रेन से एक और ट्रेन लोगों को लेकर हंगरी के Zahony पहुंची है. इसमें कई भारतीय छात्र भी शामिल हैं.

12:10 PM (3 वर्ष पहले)

यूक्रेन से वीकेंड कर्फ्यू हटा

Posted by :- Vishnu Rawal

यूक्रेन की राजधानी कीव से वीकेंड कर्फ्यू हटने की जानकारी आई है. वहां सभी छात्रों को कहा गया है कि वे रेल पकड़कर अपने आगे के सफर के लिए जाएं. सभी से पश्चिमी हिस्से की तरफ जाने को कहा गया है. यूक्रेनी रेलवे फंसे छात्रों को निकालने के लिए स्पेशल ट्रेन चला रही है.

दूसरी तरफ यूक्रेन में मौजूद अलगाववादी संगठन Donetsk People Republic ने लोगों को जुटने के लिए मना कर दिया है. कहा गया है कि जंग के लिए और लड़ाकों की जरूरत अभी नहीं है.

11:51 AM (3 वर्ष पहले)

रूस और यूक्रेन के बीच बातचीत का मंच तैयार

Posted by :- Vishnu Rawal

रूस और यूक्रेन के बीच बातचीत का मंच तैयार हो चुका है. यह बातचीत बेलारूस में होनी है. बेलारूस के विदेश मंत्रालय ने एक फोटो ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.

11:04 AM (3 वर्ष पहले)

बातचीत के लिए बेलारूस पहुंचा यूक्रेन का डेलिगेशन

Posted by :- Vishnu Rawal

जंग के बीच यूक्रेन और रूस में बातचीत की पहल हुई है. न्यूज वेबसाइट Sputnik के मुताबिक, यूक्रेन का जो डेलिगेशन बातचीत के लिए निकला था, वह बेलारूस पहुंच चुका है. यूक्रेन के राष्ट्रपति ने पहले ही कहा था कि बेलारूस की सीमा पर रूस-यूक्रेन की बातचीत हो सकती है.

Advertisement
10:57 AM (3 वर्ष पहले)

यूक्रेन के पड़ोसी देश जाएंगे चार मंत्री

Posted by :- Vishnu Rawal

यूक्रेन संकट पर पीएम मोदी की हाई लेवल मीटिंग में बड़ा फैसला हुआ है. इसमें तय किया गया है कि चार मंत्रियों को यूक्रेन के पड़ोसी देशों में भेजा जाएगा, जो भारतीय लोगों और छात्रों को निकालने में मदद करेंगे. जिन मंत्रियों को भेजा जा रहा है उनमें हरदीप पुरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, किरेन रिजिजू और जनरल वीके सिंह का नाम शामिल है.
 

10:50 AM (3 वर्ष पहले)

91 फीसदी लोग कर रहे राष्ट्रपति जेलेंस्की को सपोर्ट

Posted by :- Vishnu Rawal

यूक्रेन में 26-27 फरवरी को एक सर्वे हुआ है. इसके मुताबिक, 70 फीसदी लोगों को लगता है कि जंग में यूक्रेन की जीत होगी. वहीं 91 फीसदी राष्ट्रपति जेलेंस्की को सपोर्ट कर रहे हैं. सर्वे के मुताबिक, यूक्रेन के लोगों में निराशावादी विचारों की कमी और सैन्य दल के प्रति भरोसा चरम पर है.

10:48 AM (3 वर्ष पहले)

यूक्रेन संकट पर PM मोदी ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग

Posted by :- Vishnu Rawal

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन संकट पर हाईलेवल मीटिंग बुलाई है. सूत्रों के मुताबिक, कुछ केंद्रीय मंत्री निकासी के समन्वय के लिए यूक्रेन के पड़ोसी देशों में जा सकते हैं.

10:19 AM (3 वर्ष पहले)

जेलेंस्की को मारने आए भाड़े के हत्यारे- पत्रिका का दावा

Posted by :- Panna Lal

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की की हत्या करने के लिए 400 हथियारबंद लड़ाके कीव में प्रवेश कर चुके हैं. ये भाड़े के लड़ाके क्रेमलिन के आदेश पर कीव में घुसे हैं और किसी भी कीमत पर राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की की हत्या करना चाहते हैं, ताकि कीव में रूस समर्थित सरकार बैठाई जा सके. ये सनसनीखेज दावा द टाइम्स पत्रिका ने किया है. खबरों के अनुसार  वैगनर ग्रुप, राष्ट्रपति पुतिन के सबसे करीबी सहयोगियों में से एक द्वारा संचालित एक निजी मिलिशिया है. पांच सप्ताह पहले अफ्रीका से भाड़े के इन सैनिकों ने रुपये पैसे के लालच में ज़ेलेंस्की की सरकार को नष्ट करने के मिशन पर उड़ान भरी थी. इनके मिशन की जानकारी यूक्रेन की सरकार को शनिवार की सुबह मिली है.  इसके बाद यूक्रेन सरकार ने राष्ट्रपति की सुरक्षा और बढ़ा दी गई है. इस मिशन की जानकारी मिलते ही यूक्रेन की सरकार ने राजधानी 36 घंटे का हार्ड कर्फ्यू लगा दिया गया है और नागरिकों से कहा गया है कि अगर कोई भी इस दौरान बाहर दिखा तो उसे गोली मारी जा सकती है.

9:34 AM (3 वर्ष पहले)

यूक्रेन की राजधानी कीव में एयर रेड अलर्ट जारी

Posted by :- Vishnu Rawal

यूक्रेन की राजधानी कीव में एयर रेड अलर्ट जारी हो गया है. इस अलर्ट के बाद आम लोगों को जल्द से जल्द किसी सुरक्षित स्थान पर जाने के निर्देश दिए गए हैं. बता दें कि आज सुबह भी कीव और खारकीव में धमाके सुनाई दिए थे.

Advertisement
9:27 AM (3 वर्ष पहले)

कनाडा का आरोप- रूस ने किया हवाई क्षेत्र पाबंदी का उल्लंघन

Posted by :- Vishnu Rawal

जंग के बीच कनाडा ने रूस पर एयरस्पेस नियमों को तोड़ने का आरोप लगाया है. कनाडा ने रूसी फ्लाइट्स पर पाबंदी लगाई हुई है, इसमें रूस कनाडा के एयरस्पेस का इस्तेमाल नहीं कर सकता. लेकिन अब कहा गया है कि Aeroflot Flight 111 ने इस पाबंदी को तोड़कर एयरस्पेस का इस्तेमाल किया है.

9:21 AM (3 वर्ष पहले)

रूस ने कैसे नष्ट किया यूक्रेन के पास मौजूद दुनिया का सबसे बड़ा कार्गो प्लेन

Posted by :- Vishnu Rawal

यूक्रेन के पास जो दुनिया का सबसे बड़ा कार्गो विमान An-225 था उसको रूस ने नष्ट कर दिया है. फोटोज में दिखाई दिया है कि जिस hangar (एयरक्राफ्ट को पार्क करने की जगह) में An-225 को रखा गया था वह 26 फरवरी तक ठीक था. फिर 27 फरवरी को एक मिसाइल हमले में hangar को तोड़ते हुए छत को पार कर गया था, जिसमें An-225 को नुकसान हुआ.

 

8:37 AM (3 वर्ष पहले)

Chernihiv शहर की बिल्डिंग में फंसी मिसाइल, दो फ्लोर जलकर खाक

Posted by :- Vishnu Rawal

रूसी हमले के बीच एक मिसाइल आज Chernihiv शहर में स्थित रिहायशी बिल्डिंग में फंस गई. इससे उसके दो फ्लोर में आग लग गई. आगजनी में कितना नुकसान हुआ है, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है. Chernihiv कीव से 150 किलोमीटर दूर है.

8:31 AM (3 वर्ष पहले)

युक्रेन में लड़ रहा पिता, पत्नी और बच्चे को भेजा देश से बाहर, देखें क्या बोला परिवार

Posted by :- Vishnu Rawal

 

8:29 AM (3 वर्ष पहले)

यूरोपियन संघ के इलाके में रूसी प्लेन पर बैन

Posted by :- Vishnu Rawal

यूरोपियन संघ (European Union) ने जंग के बीच बड़ा फैसला लिया है. उसने अपने क्षेत्र से रूसी प्लेन के टेक-ऑफ और लैंडिंग पर रोक लगा दी है. इसके साथ-साथ रूस अब उसके फ्लाइिंग जोन का भी इस्तेमाल नहीं कर पाएगा.

Advertisement
8:16 AM (3 वर्ष पहले)

ऑपरेशन गंगा: यूक्रेन से फंसे 249 और भारतीय वापस लौटे

Posted by :- Vishnu Rawal

यूक्रेन में फंसे 249 भारतीय नागरिकों को लेकर बुखारेस्ट (रोमानिया) से रवाना हुई पांचवीं ऑपरेशन गंगा फ्लाइट दिल्ली एयरपोर्ट पहुंच गई है. एक छात्रा ने बताया, 'हम वापस आ गए हैं तो हमें बहुत खुशी है। यूक्रेन में हमारे लिए स्थिति बहुत कठिन थी, हम उम्मीद छोड़ चुके थे.'

8:15 AM (3 वर्ष पहले)

कीव-खारकीव में फिर धमाके

Posted by :- Vishnu Rawal

यूक्रेन की राजधानी कीव और अहम शहर खारकीव में सोमवार सुबह फिर धमाके सुनाई दिए हैं. यहां रूसी सेना कब्जे की पूरी कोशिशों में लगी है.

8:10 AM (3 वर्ष पहले)

'रूस के 4500 जवान मार गिराए', यूक्रेन की सेना का दावा

Posted by :- Vishnu Rawal

यूक्रेन का दावा है कि उसने युद्ध में अबतक रूस को काफी नुकसान पहुंचाया है. 27 फरवरी तक रूस के 4,500 सैनिकों को मारने के अलावा करीब 150 टैंक, 700 सैन्य वाहन, 60 फ्यूल टैंक, 26 हेलिकॉप्टर्स नष्ट करने का दावा किया जा रहा है.

7:47 AM (3 वर्ष पहले)

यूक्रेन के राष्ट्रपति को बड़े खतरे का डर?

Posted by :- Vishnu Rawal

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन को कहा है कि यूक्रेन के लिए अगले 24 घंटे बेहद अहम हैं.

7:07 AM (3 वर्ष पहले)

बेलारूस ने खत्म किया गैर परमाणु स्टेटस

Posted by :- Vishnu Rawal

बेलारूस ने संवैधानिक जनमत संग्रह पास किया. इसमें गैर परमाणु स्टेटस को खत्म किया गया है, जिससे रूसी परमाणु हथियारों को वहां तैनात करने का रास्ता साफ हो गया है.

Advertisement
6:47 AM (3 वर्ष पहले)

बेलारूस में रूस के खिलाफ प्रदर्शन, 530 हिरासत में

Posted by :- Vishnu Rawal

बेलारूस में 530 लोगों को हिरासत में लिया गया है. ये लोग रूस के यूक्रेन में एक्शन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे. पकड़े गए लोग Viasna human rights centre से जुड़े हुए हैं. बेलारूस में रविवार को करीब 12 शहरों में प्रदर्शन हुए थे, जिनके बाद इनको गिरफ्तार किया गया.

6:16 AM (3 वर्ष पहले)

यूक्रेन का दावा-  रूसी हमलों में 14 बच्चों समेत 352 की हुई मौत

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

यूक्रेन के आंतरिक मंत्रालय ने कहा है कि रूस के हमलों में यूक्रेन के 352 नागरिक मारे गए हैं. इनमें 14 बच्चे भी शामिल हैं. वहीं, अब तक 116 बच्चों समेत 1684 लोग जख्मी हुए हैं. हालांकि, मंत्रालय ने युद्ध में कितने सैनिक मारे गए, यह जानकारी नहीं दी. वहीं, रूस ने दावा किया है कि वे सिर्फ यूक्रेन के सैन्य संस्थानों पर हमला कर रहे हैं. यूक्रेन की जनता को इससे कोई खतरा नहीं है. 

5:21 AM (3 वर्ष पहले)

यूक्रेन के राष्ट्रपति ने की बोरिस जॉनसन से बात

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने यूके के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और पोलेंड के राष्ट्रपति आंद्रेजेज डूडा से देश की मौजूदा सुरक्षा स्थिति के बारे में बात की. इस दौरान दोनों देशों के बीच रूस का मुकाबला करने के लिए संयुक्त कदमों पर सहमति बनी. 

4:55 AM (3 वर्ष पहले)

विशेष सत्र की अध्यक्षता करेंगे अब्दुल्ला शाहिद

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

UNGA के अध्यक्ष अब्दुल्ला शाहिद 28 फरवरी 2022 की सुबह 10 बजे (अमेरिकी समयानुसार) न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में महासभा के 11वें विशेष सत्र की अध्यक्षता करेंगे. 

4:53 AM (3 वर्ष पहले)

यूक्रेन का दावा- रूसी हमले में 352 लोगों की मौत

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

यूक्रेन के आंतरिक मंत्रालय ने दावा किया है कि रूस के हमलों में 352 नागरिकों की मौत हुई है. इनमें 14 बच्चे शामिल हैं. 

Advertisement
4:51 AM (3 वर्ष पहले)

यूक्रेन को स्टिंगर मिसाइल देगा अमेरिका

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

अमेरिका ने शुक्रवार को पहली बार यूक्रेन को स्टिंगर मिसाइलों की सीधी डिलीवरी करने को मंजूरी दी है. अमेरिका स्टिंगर मिसाइलों को कब यूक्रेन को देगा, अभी यह तय नहीं है. लेकिन अमेरिकी अफसरों का कहना है कि यू.एस. वर्तमान में शिपमेंट के लॉजिस्टिक्स पर काम कर रहा है. अमेरिका ने यह फैसला जर्मनी के उस ऐलान के बाद किया, जिसमें यूक्रेन को 500 स्टिंगर मिसाइल और अन्य हथियार देने का फैसला किया गया है. हाई-स्पीड स्टिंगर बहुत सटीक मिसाइल होती है. यह हेलिकॉप्टर या अन्य किसी भी विमान को मार गिराने में सक्षम होती है. दरअसल, यूक्रेन दूसरे देशों से अधिक से अधिक शक्तिशाली हथियारों की मांग कर रहा है.